ढाका (एजेंसी)। बंगलादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद पीठ दर्द के कारण भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले एकदिवसीय मैच से बाहर हो गये हैं। क्रिकबज ने बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन के हवाले से गुरुवार को कहा, ‘तस्किन वनडे के शुरूआती मैच से बाहर हो गये हैं, क्योंकि उनकी पीठ में दर्द हो रहा है।
उन्हें सीरीज में आगे खिलाने के संबंध में कोई फैसला लेने से पहले हम उनकी फिटनेस देखेंगे। तस्कीन से दौरे पर बंगलादेश की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन फिलहाल शोरिफुल इस्लाम को उनकी जगह टीम में तलब किया गया है। इसी बीच, 30 नवंबर को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में वार्म-अप मैच में तमीम इकबाल के कमर में चोट लगने से बंगलादेश की चिंताएं बढ़ गयी हैं। क्रिकबज ने कहा, ‘हम तमीम की स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें ग्रोइन इंजरी थी और डॉक्टर ने उनकी उपलब्धता के बारे में फैसला लेने के लिए स्कैन कराने को कहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।