हमसे जुड़े

Follow us

15.7 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी फोरेंसिक जांच...

    फोरेंसिक जांच के लिए ताहिर हुसैन की लाइसेंसी पिस्तौल जब्त

    Tahir Hussain Pistol

     पुलिस तथा अन्य अर्धसैनिक बल लगातार गश्त कर रहे हैं

    नई दिल्ली (एजेंसी)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगों के मुख्य आरोपी आम आदमी पार्टी(आप) के नेहरु विहार से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के पास से पुलिस ने एक लाइसेंसी पिस्तौल (Tahir Hussain Pistol)और 24 कारतूस जब्त किये हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पिस्तौल को फोरेंसिक जांच (Forensic Investigation) के लिए भेजा गया है। यह जांच इसलिए कराई जा रही है जिससे यह पता चले कि पिस्तौल (Tahir Hussain Pistol) का उपयोग हाल के दंगों (delhi riots) में किया गया है अथवा नहीं।

    • जब्त कारतूसों को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

    नागरिकता (संशोधन) कानून(सीएए) को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग, जाफराबाद, मौजपुर और खजूरी समेत विभिन्न हिस्सों में हुए दंगों में 53 लोगों की मौत हुई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। मृतकों में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल और खुफिया विभाग के जवान अंकित शर्मा भी हैं। दंगों के बाद ताहिर हुसैन फरार हो गया था और दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गुरुवार को उसे राऊज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत परिसर से गिरफ्तार किया था। ताहिर पर अंकित शर्मा की हत्या और दंगा फैलाने जैसे आरोप हैं। उस पर कुल चार प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं।

    ताहिर दंगों में अपनी संलिप्तता को लेकर लगातार इन्कार कर रहा है

    • ताहिर को कड़कड़डूमा अदालत ने शुक्रवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।
    • हुसैन दंगों में अपनी संलिप्तता को लेकर लगातार इन्कार कर रहा है।
    • शाहीन बाग स्थित उसके निवास से दंगों के दौरान किए पथराव के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
    • दंगों में नाम आने के बाद आप ने ताहिर को जांच होने तक के लिए निलंबित कर दिया था।
    • एक अन्य आरोपी पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
    • पुलिस ने वह पिस्तौल भी बरामद कर ली है जिसे शाहरुख ने पुलिसकर्मी पर ताना था।
    • पिछले सप्ताह हुए दंगों के बाद से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति अब सामान्य है।
    • पुलिस तथा अन्य अर्धसैनिक बल लगातार गश्त कर रहे हैं।

     

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।