पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। युवा कांग्रेस ने कमरतोड़ महंगाई और पेट्रोल, डीजल (Prices of Petrol-Diesel) तथा रसोई गैस सिलिंडर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मंगलवार को यहां पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव तक सरकार चुप रही, लेकिन जैसे चुनाव खत्म हुए सरकार के फैसलों से जनता के बुरे दिनों की भी शुरूआत हो गई। उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर सरकार सिर्फ अपना और अपने मित्रों का भला करने में लगी है और उसे जनता के दु:ख और परेशानियां नजर नहीं आ रही हैं। उनका कहना था कि तेल की कीमतों में लगी आग के असल कारणों को जनता अच्छी तरह समझ रही है, लेकिन सरकार बार-बार अपनी नाकामी का ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ने का प्रयास कर रही है।

श्रीनिवास ने कहा कि जनता का भरोसा और विश्वास मोदी सरकार से पूरी तरह उठ चुका है और उसके अच्छे दिनों के झूठे जुमलों की कीमत जनता को ही चुकानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 26 फीसदी से ज्यादा घट चुके हैं तो फिर पेट्रोल और डीजल के दाम (Prices of Petrol-Diesel) लगातार क्यों बढ़ाये जा रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।