सिंधिया को हराने वाले यादव का नड्डा के नाम पत्र वायरल, साधी चुप्पी

Yadav's letter to Nadda sachkahoon

अशोकनगर l मध्यप्रदेश की गुना-शिवपुर संसदीय क्षेत्र से तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को पिछले लोकसभा चुनाव में हराने वाले भारतीय जनता पार्टी सांसद के पी यादव का पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के नाम एक कथित शिकायती पत्र(Yadav’s letter to Nadda) वायरल होेने के बाद से यादव ने चुप्पी साध ली है।

सोशल मीडिया पर आठ दिसंबर 2021 की तारीख वाला ये पत्र कल से वायरल हो रहा है। इस पत्र में कथित तौर पर यादव ने सिंधिया के समर्थक जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर उनकी ( यादव) की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।

पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि श्री यादव ने भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के चलते तत्कालीन समय में सिंधिया के (कांग्रेस के) गढ़ रहे इस संसदीय क्षेत्र पर भाजपा का परचम फहराया था, लेकिन अब मौजूदा परिस्थितियों में उनकी भारी उपेक्षा की जा रही है। उन्हें प्रोटोकॉल के मुताबिक सम्मान भी नहीं दिया जा रहा और कई बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में आमंत्रित भी नहीं किया जाता।

पत्र(Yadav’s letter to Nadda) में कहा गया है कि इस संसदीय क्षेत्र पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की भी ‘वक्र दृष्टि’ रहती है, ऐसे में भाजपा संगठन के सभी लोगों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में एकजुटता का परिचय देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता। पत्र में नड्डा काे संबोधित करते हुए कहा गया है कि अगर इस ‘विकट समस्या’ का समाधान नहीं किया गया, तो पार्टीनिष्ठा खत्म होकर व्यक्तिनिष्ठा बढ़ जाएगी, जिसकी भरपाई करने में दशकों का समय लगेगा। इस पत्र के सामने आने के बाद से यादव की ओर से एक तरह से चुप्पी साध ली गई है। यादव से लगातार संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।