महिला हॉकी: भारत ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया

Women's hockey: India defeated South Korea 2-1

भारत को 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त मिली

खेल डेस्क। भारतीय महिला हॉकी टीम ने द. कोरिया टूर पर जीत के साथ शुरुआत की है। भारत ने पहले मैच में मेजबान कोरिया (Women’s hockey: India defeated South Korea 2-1) को 2-1 से हराया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा। मैच में भारत की ओर से लालरेमसियामी और नवनीत कौर ने गोल किए जबकि कोरिया की ओर से शिन हाएजियोंग ने गोल किया।

पहले क्वार्टर में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं

द. कोरिया के खिलाफ मैच में भारत को पहले क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम इस पर गोल नहीं कर सकी। पहले क्वार्टर में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। 20वें मिनट में लालरेमियामी ने फील्ड गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया।

भारत की ओर से दूसरा गोल नवनीत ने 40वें मिनट में किया। इसके 8 मिनट बाद हाएजियोंग ने कोरिया के लिए पहला और एकमात्र गोल पेनल्टी पर किया। कोरिया ने मैच में 5 पेनल्टी कॉर्नर गंवाए। कोरिया ने मैच के आखिरी क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करने का मौका गंवाया। भारतीय टीम का यह इस साल तीसरा विदेशी दौरा है। इससे पहले, टीम ने स्पेन और मलेशिया का दौरा भी किया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।