ले के कहां कुछ वापिस जाना ये शरीर भी दान है..

Where do you go back to Leo? This body is also charity.

मेडिकल रिसर्च के काम आएगी मंगेजाराम मीणा इन्सां की मृतक देह

सादुलपुर (ओमप्रकाश/सच कहूँ न्यूज)। ले के कहां कुछ वापिस जाना ये शरीर भी दान है…ये कोई जुमला नहीं बल्कि हकीकत है। मानवता भलाई के सिरमौर सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु की। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा अनुयायी जीते जी तो मानवता भलाई के लिए आगे रहते ही हैं, लेकिन मरने के बाद इंसानियत के लिए ऐसी मिसाल दे जाते हैं कि हर कोई उन्हें सलाम करता है।

ऐसा ही कर कर दिखाया है देहदानी मंगेजाराम मीणा इन्सां (69) पुत्र नानूराम मीणा कस्बा राजगढ़ ब्लॉक राजगढ़ जिला चूरू ने। जिसने मरणोपरांत अपना शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया व उनकी इच्छा पर उनकी पत्नी रूकमणी देवी, पुत्र रामवतार मीणा, राधेश्याम मीणा इन्सां एवं बाबुलाल मीणा आदि ने उनका पार्थिव शरीर विश्व भारती आयुर्वेद कॉलेज सरदारशहर जिला चूरू (राज) को चिकित्सीय अनुसंधान एवं रिर्सच के लिए दी गई।

वहीं मंगेजाराम मीणा इन्सां की अर्थी को बहन किरसना इन्सां, सन्तोष इन्सां, पोत्री डिम्पल इन्सां सहित पुत्र रामावतार मीणा, राधेश्याम मीणा इन्सां, बाबुलाल, बालकिशन एवं निरंजन कुमार आदि ने कंधा दिया। वहीं पूर्व विधायक मनोज न्यांगली, अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी सुनील जान्दू, हैदर अली, वासुदेव लुहारी वाला, श्याम जैन, राहुल पारीक, डॉ कौशल पूनियां, नटवर लुहारीवाला, पार्षद पति जीतू चांवरियां, मंगतुराम मोहता, नन्दकिशोर दायमा, हनुमान सुराणा सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स वींग के सेवादार सहित अनेक प्रमुख लोग देहदान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

मरणोपरांत भी मंगेजाराम मीणा इन्सां ने मृतक देहदान कर मानवता पर परोपकार किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ब्लॉक की साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग, 45 मैंबर धनसिंह इन्सां, राजवीर इन्सां, बहन आम्रपाली इन्सां,ज्ञानों इन्सां एवं कलावती इन्सां सिद्धमुख में मोमनराम इन्सां, राजूसिंह इन्सां, किरसन इन्सां, शमसेर इन्सां, बलवान इन्सां, शीशराम इन्सां, राजेन्द्र इन्सां, हनुमान इन्सां,

भादरा ब्लॉक से दाताराम इन्सां, देवीलाल इन्सां, तारानगर से राजवीर इन्सां, हवासिंह सांगवान इन्सां, मनीराम इन्सां, राजपाल इन्सां, राजगढ से हरिसिंह इन्सां, महेन्द्र इन्सां, जोगेन्द्र सुडडा, प्रभूराम इन्सां, रामलाल मीणाा, इन्सां, महावीर इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, मनीष इन्सां, रमेश इन्सां, पृथ्वी सिंह इन्सां, नेठराना के सेवादार 45 मैंबर बहन ज्ञानो इन्सां, 45 मैंबर अमरपाली इन्सां, बादो इन्सां आदि सेवादार मौजूद थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।