ये बचाते हैं जान करके रक्तदान…

Donate Blood Save Life

परमार्थी दिवस। पूज्य बापू जी की पावन स्मृति में डेरा सच्चा सौदा में रक्तदान कैंप आयोजित | Donate Blood Save Life

  • 3126 यूनिट रक्तदान, कैंसर स्क्रीनिंग कैंप में 474 लोगों को किया जागरूक
  • रक्तदान व कैंसर स्क्रीनिंग कैंप द्वारा पूजनीय बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी को दी श्रद्धाजंलि

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पूज्य बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी (Donate Blood Save Life) की 15वीं पावन स्मृति में शनिवार को डेरा सच्चा सौदा द्वारा ‘परमार्थी दिवस’ मनाया गया। इस दौरान शाह सतनाम जी धाम में विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ शाही परिवार से साहिबजादे भाई जसमीत सिंह जी इन्सां व इनके पूज्य माता हरजीत कौर जी इन्सां, आदरणीय हुस्नमीत कौर जी इन्सां, साहिबजादियां चरणप्रीत कौर जी इन्सां, अमरप्रीत कौर जी इन्सां, पूज्य गुरु जी के आदरणीय दामाद डॉ. शान-ए-मीत जी इन्सां, रूह-ए-मीत जी इन्सां समेत समस्त शाही परिवार, प्रबंधकीय समिति व साध-संगत ने पावन नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा आसरा’’ व विनती का भजन बोलकर किया गया।

जिसके बाद रक्तदान शिविर में पहुंचे हजारों डेरा श्रद्धालुओं, जिन्हें पूज्य गुरु जी द्वारा ट्रयू ब्लड पंप का नाम दिया गया है, ने रक्तदान कर पूज्य बापू जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं में उत्साह भी देखने को मिला। रक्तदाता रक्तदान के लिए लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े अपनी-अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार करते देखे गए। रक्तदान के लिए महिलाओं में भी उत्सुकता पाई गई। रक्तदान संग्रहण करने पहुंची टीमों द्वारा 3126 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।

Donate Blood Save Life 

वहीं परमार्थी दिवस के अवसर पर शाह सतनाम जी स्पेशलिटी होस्पिटल द्वारा लगाए गए कैंसर स्क्रीनिंग कैंप में 474 लोगों को जागरूक किया गया। कैंप में डॉ. नेहा गुप्ता, डॉ. देपेन्द्रजीत कौर, डॉ. ज्योति, स्टाफ नर्स संतोष व गगन, रेखा सहित अन्य डॉक्टरों ने महिलाओं स्तन कैं सर के लक्ष्ण व उनकी रोकथाम को लेकर जागरूक किया।

शाही परिवार के रक्तदान से हुआ शिविर का आगाज | Donate Blood Save Life

शाह सतनाम जी धाम में पूजनीय बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी की पावन स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर का प्रारंभ आदरणीय शाही परिवार के सदस्यों ने स्वयं रक्तदान करके किया। पूज्य गुरु जी के साहिबजादे जसमीत सिंह जी इन्सां, पूज्य गुरु जी के आदरणीय दामाद डॉ. शान-ए-मीत जी इन्सां, रूह-ए-मीत जी इन्सां ने इस अवसर पर रक्तदान कर पूज्य बापू जी को नमन् करते हुए श्रद्धांजलि भेंट की।

रक्तदान में डेरा सच्चा सौदा के रिकॉर्ड| Donate Blood Save Life

  • 7 दिसंबर 2003 को 15,432 यूनिट रक्तदान पर वर्ल्ड रिकार्ड बना।
  • जबकि 10 अक्तूबर 2004 को 17,921 यूनिट रक्तदान, 8 अगस्त 2010 को
  • 43,732 यूनिट रक्त दान किया गया
  • रक्तदान के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिए 24 नवम्बर 2013 को
  • 10,563 लोगों ने विशालकाय रक्त बूंद का डिजाईन बनाकर चौथा विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • अब तक अपने विभिन्न रक्तदान शिविरों में डेरा सच्चा सौदा 5,30,526
  • यूनिट रक्त संग्रहण कर राष्टÑ सेवा में अर्पित कर चुका है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।