Vishwaroopam-2 समीक्षा : एक्शन-देशभक्ति‍ की कहानी

Vishwaroopam-2, Review, Action, Patriotic, Story

फिल्म नाम के ऊपर विवाद  चलते इस पर बैन लगाने की भी कोशिश की गई

नई दिल्ली (एजेंसी)।  साल 2013 में जब कमल हसन की फिल्म विश्वरूपम(Vishwaroopam-2)रिलीज हुई तो हर ओर कॉन्ट्रोवर्सी का माहौल बन गया था। कहीं इसके नाम के ऊपर विवाद होने लगे तो कहीं धार्मिक बातों के चलते इस पर बैन लगाने की भी कोशिश की गई। तमिलनाडु में फिल्म पर बैन लग गया, जबकि इसे सीबीएफसी की तरफ से क्लीन चिट मिली हुई थी। अब पांच साल बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है। इस बार इस पर पिछली फिल्म की कोई छाया नजर नहीं आ रही है।

  • फिल्म का नाम : विश्वरूप 2
  • डायरेक्टर: कमल हासन
  • स्टार कास्ट: कमल हसन, जयदीप अहलावत, राहुल बोस ,पूजा कुमार, शेखर कपूर ,वहीदा रहमान,एंड्रिया जेरेमिया
  • अवधि: 2 घंटा 24 मिनट
  • सर्टिफिकेट: U/A
  • रेटिंग: 2.5 स्टार

आखिरकार कैसी बनी है फिल्म, पढ़‍िए समीक्षा

कहानी: फिल्म की कहानी रॉ एजेंट मेजर विशाम अहमद कश्मीरी (कमल हासन) की है जिनकी पत्नी निरूपमा (पूजा कपूर ) हैं। विशाम जब अलकायदा के मिशन से विश्वरूपम 1 में निकलता है तो वहीं से यह कहानी शुरू होती है । विशाम को इस बार भी मिशन के तहत उमर कुरैशी (राहुल बोस) के द्वारा फैलाए गए आतंकवाद को खत्म करना है। मिशन में उसकी मुलाकात अलग-अलग तरह के लोगों और घटनाओं से होती है, जिसका सामना करते हुए विशाम को काफी तकलीफों का सामना भी करना पड़ता है, इसी बीच कहानी में सलीम (जयदीप अहलावत) विशाम की मां (वहीदा रहमान), कर्नल जगन्नाथ( शेखर कपूर) और बाकी किरदारों की भी एंट्री होती है। बहुत सारे उतार-चढ़ाव भी दिखाई देते. अब क्या उमर कुरैशी के फैलाए गए आतंकवाद को विशाम खत्म कर पाता है या अंततः क्या होता है या जाने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी?

क्यों देख सकते हैं:

फिल्म की कहानी टि‍पिकल कमल हसन स्टाइल की है। फिल्म में हाय ऑक्टेन एक्शन दर्शाने की कोशिश की गई है जो कि आकर्षण का केंद्र है. कमल हासन ने काफी दुरुस्त अभिनय किया है और इस उम्र में भी काम के प्रति उनकी लगन पर्दे पर नजर आती है। फिल्म का डायरेक्शन अच्छा है और सिनेमेटोग्राफी के साथ-साथ लोकेशन भी कमाल की हैं। बैकग्राउंड स्कोर और टाइटल सॉन्ग अच्छा है. फिल्म के बाकी किरदार जैसे एंड्रिया जेरेमियां ,जयदीप अहलावत, अनंत महादेवन, शेखर कपूर, राहुल का काम सहज है. वहीदा रहमान जी का छोटा दर्शनीय रोल है. कमल हासन के द्वारा बोले गए कुछ संवाद भी काफी मजबूत है।

बॉक्स ऑफिस :

फिल्म का बजट लगभग 55 करोड़ रुपए बताया जा रहा है और मुल्क, मिशन इंपॉसिबल पहले से ही थिएटर में लगी हुई है, जिसकी वजह से कमाई पर प्रभाव पड़ सकता है. वैसे इस फिल्म को हिंदी भाषा में लगभग 4500 शो मिले हैं। इसके साथ ही फिल्म तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाने वाली है। कमल हसन की पॉपुलैरिटी और अलग-अलग भाषाओं में की जाने वाली रिलीज , इस फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ के साथ आगे ले जा सकती है ।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें