विराट का टीम में नहीं होना भारत के लिए बड़ा नुक्सान: स्मिथ

Steven-Smith

मेलबोर्न (एजेंसी)। आॅस्ट्रेलिया के करिश्माई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ का मानना है कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली का टीम में नहीं होना भारत के लिए नुक्सान भरा होगा। विराट ने पहले टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौटने का फैसला किया था। उनकी अनुपस्थिति में टीम के उपकप्तान अजिंक्या रहाणे टीम की कप्तानी संभालेंगे। लेकिन स्मिथ का मानना है कि विराट के नहीं होने से टीम इंडिया को नुकसान होगा। हालांकि उन्होंने विराट के स्वदेश लौटने के निर्णय की सराहना की।

स्मिथ ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि उनके ऊपर आॅस्ट्रेलिया दौरा पूरा करने का दबाव होगा लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रहे और उन्होंने पहले बच्चे के जन्म के कारण घर जाने का निर्णय लिया। इस फैसले के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए। यह अच्छा है कि वह अपने बच्चे के जन्म के समय वहां मौजूद रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘पहले टेस्ट में हार के बाद अन्य मुकाबले से पहले विराट का टीम में नहीं होना भारत के लिए बड़ा नुकसान है। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी।

मैंने पहले भी कहा था और फिर कह रहा हूं कि ऐसे समय में भी अपने निर्णय पर कायम रहने के लिए विराट की सराहना की जानी चाहिए। आॅस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 36 रन पर समेट दिया था और आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। यह टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर भी बन गया। आॅस्ट्रेलिया पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद मैच जीतने में कामयाब रहा था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।