व्हाट्सएप लिंक के जरिए लोगों को लगाते थे चूना, दो गिरफ्तार

  • लाखों की ठगी को दे चुके थे अंजाम
  • तीन लैपटॉप, 25 मोबाइल फोन, 21 एटीएम कार्ड बरामद

सोनीपत। हरियाणा पुलिस ने मोबाइल फोन पर फर्जी व्हाट्सएप लिंक भेजकर सोनीपत निवासी से कथित तौर पर 11.40 लाख रुपये ठगी करने के आरोप में राजस्थान निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन लैपटॉप, 25 मोबाइल फोन, 46 मोबाइल सिम, 16 चेकबुक, 21 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंक खातों के 49 लूज चेक, 12 मोबाइल चार्जर और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोनीपत निवासी द्वारा अक्टूबर 2022 में शिकायत दर्ज कराने के बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी की। आरोपियों द्वारा 11.40 लाख रुपये की ठगी की गई थी।

ऐसे बनाया शिकार

शिकायत के अनुसार, विदेशी मुद्रा व्यापार के नाम पर अज्ञात व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। बाद में आॅनलाइन ट्रेडिंग के नाम से खाता खुलवाने को कहा। इस प्रक्रिया के दौरान आरोपी साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से 11.40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। इस संबंध में सोनीपत के साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया था।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने राजस्थान निवासी आदेश और अंकित को गिरफ्तार किया। ठगी में शामिल दो आरोपी धर्मबीर और पुखराज को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त आदेश को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि अन्य आरोपी अंकित को न्यायालय के आदेशानुसार 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।