अमेरिका मध्यम दूरी की मिसाइल तैनात करेगा : एस्पर

missile

मिसाइलों की संभावित तैनाती के संबंध में बारीकी से चर्चा | Missile

-एस्पर ने कहा कि हम मध्यम दूरी की मिसाइलों को विकसित कर रहे हैं

-मध्यम दूरी मिसाइल का परीक्षण| Missile

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि अमेरिका (missile) अपने सहयोगियों से मिलकर मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों  के संभावित तैनाती करेगा। एस्पर ने कहा कि हम मध्यम दूरी की मिसाइलों को विकसित कर रहे हैं और अगर मेरे कमांडरों को जरुरत होगी, तो हम यूरोप और एशिया में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मिसाइलों की संभावित तैनाती के संबंध में बारीकी से चर्चा करेंगे। वंडेनबर्ग एयर फोर्स बेस के सार्वजनिक मामलों के अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अमेरिका ने कैलिफोर्निया प्रांत के वैंडेनबर्ग एयर फोर्स बेस से मध्यम दूरी मिसाइल का परीक्षण किया है।

संधि टूटने के बाद बदली रणनीति

  • बता दें कि अमेरिका शुक्रवार को आइएनएफ संधि से अलग हो गया।
  • उसने रूस पर इस संधि के उल्लंघन का आरोप लगाया। दोनों देशों के बीच 1987 में यह संधि हुई थी।
  • इसपर तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत नेता मिखाइल गोबार्चेव ने हस्ताक्षर किए थे।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।