किलाजफरगढ़ गांव में एक माह में बीस मौतें

Death

दहशत में ग्रामीण, स्वास्थ्य विभाग बेखबर

जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। जीन्द जिले में जुलाना क्षेत्र के गांव किलाजफरगढ़ में एक माह में बीस मौतें हो चुकी हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सोमवार को किलाजफरगढ़ गांव में चार मौतें हुई। जिससे और भी भय का माहौल बन गया है। लेकिन इस ओर स्वास्थ्य विभाग का कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार सभी मौतें बुखार के चलते हुई हैं। तीन चार दिन तक लगातार बुखार के बाद सांस लेने में परेशानी हो रही है।

कई मरीजों ने तो अस्पताल में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। ग्रामीण कोरोना के डर से जांच नहीं करवा रहे हैं, जिसका सीधा खामिजा उन्हें मौत ग्रास बनकर भुगतना पड़ रहा है। एक महीने में इतनी मौतें होने से ग्रामीण भय के माहौल में जी रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है, जिससे कि मरीजों की जांच हो सके। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हर घर में बुखार के मरीज हैं, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्त के सैंपल भी नहीं लिए हैं।

गांव में केवल कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन दी गई है, लेकिन एक माह में 20 मौतें होने के बावजूद अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने कोई भी कड़ा कदम उठाना उचित नहीं समझा है। एक महीना बीतने के बाद भी रक्त के सैंपल तक नहीं लिए हैं। ग्रामीणों की मांंग है गांव में रक्त की जांच की जाए।

कुलदीप सिंह, सरपंच किलाजफरगढ़।

गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ने ग्रामीणों को वैक्सीन दी गई है। जल्द ही टीम भेजकर जांच करवाई जाएगी। मरीजों को कोरोना जांच के लिए जागरूक किया जाएगा और गांव में ही जाकर कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग की जाएगी।

डा. नरेश वर्मा, एसएमओ जुलाना।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।