ट्रक यूनियनें भंग, संचालक अपनी मर्जी से काम कर सकते हैं-उपायुक्त

Senu Duggal

कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। जिले भर की ट्रक यूनियन को उस वक्त बड़ा झटका लगा फाजिल्का के उपायुक्त डॉ. सेनू दुग्गल ने स्पष्ट किया है (Fazilka News) कि पंजाब सरकार की अधिसूचना दिनांक 13 दिसंबर 2017 के अनुसार, राज्य में ट्रक यूनियनों को भंग कर दिया गया है और सभी ट्रक ऑपरेटर अपनी इच्छा के अनुसार काम करने के लिए स्वतंत्र हैं।

यह भी पढ़ें:– मजदूर दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई : सीएम मान

उपायुक्त ने कहा है कि अगर कोई भी कानून हाथ में लेकर किसी भी संचालक को प्रताड़ित करता है तो ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि व्यवसाय के विकास के लिए परिवहन क्षेत्र को सभी प्रकार के प्रतिबंधों से मुक्त करने के लिए सरकार ने पहले ही राज्य में ट्रक यूनियनों को भंग कर दिया है, ताकि व्यापार में कोई समस्या न हो।

उपायुक्त ने कहा कि पुलिस विभाग और परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया है (Fazilka News) कि यूनियन के नाम पर किसी भी संचालक को परेशान करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी ऑपरेटर को प्रताड़ित करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस विभाग को दें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।