साध-संगत ने महां शहीद प्रदीप सिंह इन्सां दी भावभिन्नी श्रद्धांजलि

Pardeep Insan Naamcharcha

भारी तादाद में साध-संगत ने की नामचर्चा में शिरकत

मानवता भलाई के कार्यों में हमेशा डटे रहने वाले व्यक्ति थे प्रदीप सिंह इन्सां : वक्ता

कोटकपूरा। (सुखजीत मान/अजय मनचन्दा) डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए हर धर्म का सत्कार, जरूरतमंदों की मदद और हमेशा सच के मार्ग पर अडोल चलने वाले महां शहीद प्रदीप सिंह इन्सां के नमित बुधवार को नामचर्चाघर कोटकपूरा में हुई नामचर्चा में हजारों डेरा श्रद्धालुओं, परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने शिरकत की। प्रदीप सिंह इन्सां के इस दुनिय से चले जाने पर भले ही साध-संगत की आंखें नम दिखाई दीं लेकिन उनकी कुर्बानी को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर डेरा श्रद्धालुओं ने दिल से सैल्यूट किया। नामचर्चा दौरान प्रदीप सिंह इन्सां अमर रहे के नारे भी गूंजते रहे।

नामचर्चा दौरान श्रद्धासुमन भेंट करते डेरा सच्चा सौदा के वक्ताओं ने कहा कि भले ही निर्दोष प्रदीप सिंह इन्सां की इन्सानियत और शांति के दुश्मनों ने हत्या कर दी लेकिन वह आखिरी दम तक प्रदीप सिंह इन्सां ने सच का ही साथ दिया। जीते-जी मानवता भलाई के कार्य करने वाला प्रदीप सिंह इन्सां अपनी शहादत के बाद भी दोनों आंखें दान कर गया, जिससे किसी दो अंधेरी जिंदगियों को रौशनी मिली। इस मौके 45 मैंबर गुरमेल सिंह इन्सां बठिंडा ने कहा कि प्रदीप सिंह इन्सां मेहनती और अथक सेवादार था। उन्होंने कहा कि प्रदीप सिंह इन्सां के पिता साधू सिंह इन्सां ब्लॉक के 25 मैंबर के तौर पर और पत्नी सिमरन इन्सां ब्लॉक की सुजान बहन के तौर पर सेवाएं निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की समूह साध-संगत प्रदीप सिंह इन्सां के परिवार के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। ऑल इंडिया करियाणा एसो. और चेंबर आॅफ कॉमर्स के प्रधान ओंकार गोयल ने कहा कि इतनी बड़ी दु:ख की घड़ी के बावजूद जो हौंसला और शांति का संदेश साध-संगत ने दिया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार, जिन घरों में चूल्हे नहीं जलते, उन घरों में राशन पहुंचाकर चूल्हे जलाते हैं और जरूतमंद परिवारों की हर संभव मदद करते हैं। प्रदीप सिंह इन्सां भी उन्हीं में से एक था। उन्होंने कहा कि प्रदीप सिंह इन्सां को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनकी याद में हम सभी मिलकर एक-एक पौधा जरूर लगाएं और मानवता भलाई के कार्य लगातार जारी रखें।

45 मैंबर गुरदेव सिंह इन्सां बठिंडा ने प्रदीप सिंह इन्सां की गोलियां मारकर हत्या करने वालों को कहा, ‘प्रदीप सिंह इन्सां, जिसका ब्लड ग्रुप ओ नैगेटिव था, जो कि बहुत कम मिलता है, प्रदीप सिंह इन्सां रक्तदान कर दूसरों की जिंदगियां बचाता था, बताओ वह अब कौन बचाएगा।’ उन्होंने कहा कि जिस इन्सान की दिन की शुरूआत पक्षियों को चोगा और अपनी नेक कमाई में से मानवता की भलाई के लिए कुछ हिस्सा निकालने से होती हो, वह इन्सान कभी भी किसी भी धर्म की बेअदबी नहीं करसकता। उन्होंने भावुक होते कहा कि जिस पिता के बेटे की 11 गोलियां मार कर हत्या की गई हो, वह पिता कहे कि मेरे बेटे की आंखें दानकर दी जाएं तो फिर ऐसे पिता की औलाद बेअदबी कैसे कर सकती है। गुरदेव सिंह इन्सां ने इस मौके महेन्द्रपाल बिट्टू इन्सां (जिसकी जेल में हत्या कर दी गई थी।) द्वारा जेल में लिखी गई डायरी के कुछ मुख्य अंश भी पढ़ कर सुनाए। इससे पहले प्रदीप इन्सां की वह वीडियो भी साध-संगत को दिखाई गई, जिसमें प्रदीप सिंह इन्सां ने वह सारी बात कही थी किस तरह पुलिस ने उस पर अत्याचार किए। यह सब सुन-देखकर सारी साध-संगत की आंखें नम हो गई।

इस मौके डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल राजवीर सिंह शोक संदेश लेकर पहुंचे और शाह सतनाम जी रूहानी धाम डेरा राजगढ़, सलाबतपुरा द्वारा भी शोक सन्देश भेजा गया। इस मौके चैंबर आॅफ कॉमर्स के जरनल सचिव रमन मनचन्दा, ठेकेदार कैशियर लाल मित्तल, भारतीय जनता पार्टी की जिला सचिव सुनीता गर्ग, जगदीश सेतिया, लॉयन क्लब रायल कोटकपूरा के प्रधान नम्बरदार सुखविन्दर सिंह पप्पू, दोधी यूनियन कोटकपूरा के प्रधान धरमिन्दर सिंह के अलावा पंजाब के 45 मैंबर सेवादार और बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी। इस मौके नामचर्चा की कार्यवाही सिकंदर सिंह धूलकोट ब्लॉक भंगीदास दोदा द्वारा निभाई गई।

उल्लेखनीय है कि प्रदीप सिंह इन्सां की बीती 10 नवंबर को सुबह 6 हमलावरों ने उस समय गोलियां मारकर हत्या कर दी थी, जब वह रोजाना की तरह अपनी दुकान पर गए थे।

शांति भंग करने वालों के चेहरे समाने आने चाहिए : गुरदेव इन्सां

45 मैंबर पंजाब गुरदेव सिंह इन्सां बठिंडा ने पत्रकारों से बात करते कहा कि प्रदीप इन्सां की हत्या मामले के पीछे किसका हाथ है, वह कौनसी साजिशें हैं जो पंजाब की अमन शांति को भंग कर रही हैं, उन सभी के चेहरे सामने आने चाहिए। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि बेअदबी के असली मुख्य आरोपियों को भी सामने जरूर लाया जाए ताकि लोगों को पता चल सके कि बेअदबी किसने की है।

डेरा श्रद्धाुलओं ने नहीं की बेअदबी : बसंत इन्सां

एडवोकेट बसंत सिंह इन्सां ने महां शहीद प्रदीप सिंह इन्सां को श्रद्धासुमन अर्पित करते कहा कि प्रदीप सिंह इन्सां सहित अन्य डेरा श्रद्धालुओं ने बेअदबी नहीं की बल्कि पुलिस ने उन पर अत्याचार कर उनसे कहलवाया है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार के सभी बच्चों की शादी पवित्र श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की पावन हजूरी में हुई हो, उस परिवार के बच्चे पवित्र श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी जैसे घिनौना काम करना तो दूर, यह सब सोच भी नहीं सकते।

5 जरूरतमंद परिवारोंं को बांटा राशन

नामचर्चा दौरान महां शहीद प्रदीप सिंह इन्सांं के परिजनों ने 5 जरूरतमंद परिवारों का डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए राशन भी बांटा। परिवार द्वारा इस दु:ख की घड़ी के बावजूद अपने प्यारे सतगुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते किए इस नेक कार्य की उपस्थित साध-संगत ने भरपूर प्रशंसा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।