व्यापार सौदे पर चीन के साथ जल्द समझौता : ट्रंप

Trump

दोनों देशों को कई अरब डॉलर का नुकसान (Trump)

फ्लोरिडा (एजेंसी)। चीन के साथ लंबे समय से चले आ रहे ‘व्यापार युद्ध’ के बीच अमेरिका (Trump) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका जल्द ही चीन के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेगा। ट्रंप ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा,‘हम हाल ही में व्यापार समझौते को लेकर सहमति पर पहुंचे है और जल्द ही समझौते पर हस्ताक्षर भी करेंगे। राष्ट्रपति के अनुसार चीन से आयातित सामानों पर अमेरिका द्वारा की गयी कठोर कार्रवाई ने व्यापार समझौते में प्रगति हासिल करने में मदद की।

  • गौरतलब है कि दोनों देश हाल ही में एक बड़े द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण पर पहुंचे है
  • जिस पर जनवरी की शुरूआत में हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
  • जिसकी कारण दोनों देशों को कई अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

ट्रंप ने जॉनसन को दिया अमेरिका आने का न्योता

लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारी बहुमत से ब्रिटेन के दोबारा प्रधानमंत्री बनने वाले श्री बोरिस जॉनसन को नव वर्ष पर अमेरिका आने का न्योता दिया है। ‘संडे टाइम्स’ ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि श्री जॉनसन की ब्रिटेन के संसदीय चुनाव में शानदार जीत के बाद श्री ट्रंप ने उन्हें अपने देश में स्वागत करते हुए आमंत्रित है।

  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की यात्रा की तिथि फिलहाल तय नहीं हुई है।
  • समाचार पत्र के अनुसार दोनों नेता नव वर्ष की शुरूआत में मुलाकात करने के पक्ष में हैं।
  • माना जा रहा है कि अमेरिका की तरफ से यह कदम श्री जॉनसन के उस बयान के बाद आया है
  • जिसमें उन्होंने शुक्रवार को संसद में देश के 31 जनवरी 2020 तक यूरोपीय यूनियन से अलग होने के वादे को दोहराया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।