गुरुग्राम रेड जोन की ओर

Corona-in-Haryana

प्रदेश में सर्वाधिक 63 केस आए सामने (Corona in Gurugram)

संजय मेहरा/सच कहूँ गुरुग्राम। गुरुग्राम जिला शुक्रवार को ही रेड से ओरेंज जोन में आया था, लेकिन शाम होते-होते इस पर वापस रेड जोन में जाने का खतरा मंडरा गया। कारण यहां एकाएक 6 नए केस कोरोना के आ गए। इस तरह से अब यहां कोरोना के पॉजिटिव केस 63 हो गए हैं। (Corona in Gurugram)  पूरे हरियाणा में कोरोना के 63 पॉजिटिव केसों के साथ अब गुरुग्राम अव्वल नंबर पर आ गया है। दूसरे नंबर पर 61 केसों के साथ फरीदाबाद है और तीसरे पर 58 केसों के साथ नूंह जिला है। बता दें कि पिछले तीन दिनों से गुरुग्राम में कोरोना के पॉजिटिव केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है।

  • बुधवार को यहां नागरिक अस्पताल से दो नर्सिंग स्टाफ की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
  • उसके बाद वीरवार को दो मेदांता मेडिसिटी की नर्स व एक शहर की कॉलोनी से महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
  • महिला के पति ने तनाव में आकर आत्महत्या तक कर ली थी।
  • शुक्रवार को बढ़े केसों से यह तस्वीर साफ हो गई है कि गुरुग्राम से अभी संकट टला नहीं है।
  • बल्कि खतरा बढ़ता जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।