उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Rain

देहरादून (एजेंसी)। उत्तराखंड के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में देर रात से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर पेड़ गिरने, पुल ढहने और सड़क धंसने से यातायात भी अवरूद्व हो गया है। सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि अल्मोड़ा जिले के नागाड में लगातार हो रही बारिश से एक स्कूटी चालक के गदेरे में बह जाने की सूचना है। देहरादून शहर के डोभालवाला से बकरालवाला मोहल्ले को के मध्य नाले पर बनी पुलिया ढह जाने से अफरा-तफरी है।

इंडियन मिलेट्री अकादमी (आईएमए) के पास पेड़ गिर जाने से हिमाचल और पंजाब राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी रुक-रुक कर हो रही बारिश से सड़कों पर मलवा आ गया है। जिससे वहां भी यातायात बाधित है। इसके अतिरिक्त, राज्य भर में 50 से ज्यादा मार्गों पर मलवे, सड़क धंसने और पेड़ टूट जाने से आवागमन बन्द है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले दो दिन तक उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।