नशा तस्करों के डम्प पर पुलिस की रेड, सरपंच सहित तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

Three Peoples, Arrest, Sarpanch, Punjab

हरियाणा व चंडीगढ़ से लाकर बेचते थे नशे

लुधियाना/जगराओं(यशवंत राए)। लुधियाना देहाती की जगराओं पुलिस की ओर से नशा तस्करों के डम्प पर छापा मार कर 6 किलो चूरा पोस्त, 600 पेटियां (7200 बोतलें) अवैध शराब की जो कि कैंटर सहित 6 गाड़ियों में भरी हुई थी को बरामद कर मौके से तीन तस्करों को काबू किया गया है जबकि अन्य तस्कर भागने में सफल हो गए। कान्फ्रÞेंस दौरान एसएसपी वरिन्दर सिंह बराड़ सहित अन्य पुलिस आधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जिला लुधियाना (देहाती) को नशा मुक्त करने के लिए शुरु की गई विशेष मुहिम दौरान पुलिस के उच्च आधिकारियों की निगरानी नीचे एएसआई जनक राज सहित पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर सरपंच कुलजीत सिंह के घर कोठे आठ चक्क अगवाड़ खुवाजा बाजू में छापा मार कर शराब के साथ भार कैंटर टाटा -407, एक वरना कार, एक पजेरो कार, एक इंडिको कार, आॅल्टो कार व ईटियस गाड़ी बरामद की गई हैं,

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 7200 बोतलें अवैध शराब, 6 किलो
चूरा पोसत, 6 गाड़ियां बरामद

जिस पर कुल 600 पेटियां (7200 बोतलों) देसी शराब व 6 किलो ग्राम चूरा पोस्त भरा हुआ था, पुलिस ने बताया आरोपी इस नशे को गाड़ियों में भरकर सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस ने रेड कर इस नशों की खेप सहित मौके से सरपंच कुलजीत सिंह, जगप्रीत सिंह व मनदीप सिंह को गिरफ़्तार कर लिया, जबकि इनके अन्य साथी अमरनाथ उर्फ नत्थू पुत्र धर्म चंद, विनोद कुमार उर्फ वीनू पुत्र अमरनाथ, राम लाल उर्फ लाली पुत्र चरनजीत सिंह, जुगराज सिंह उर्फ मिट्ठू, परमिन्दर सिंह उर्फ बिल्ला वासी जगराओं, इंद्रजीत सिंह उर्फ डोगा पुत्र सुखविन्दर सिंह निवासी कोठे आठ चक्क अगवाड़ खुवाजा बाजू मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है व जल्द ही काबू कर लिया जायेगा। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी जगराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि अन्य विभिन्न स्थानों से भी तीन नशा तस्करों को काबू किया किया है। जिसमें एएसआई रणधीर सिंह इंचार्ज चौकी छपार की ओर से आरोपी सतनाम सिंह उर्फ गग्गू पुत्र निक्का सिंंघ निवासी लताला थाना जोधा से 1 किलो चूरा पोस्त बरामद कर थाना जोधा में मामला दर्ज किया गया, एसआई जसविन्दर सिंह मुख्य अधिकारी थाना सीटी रायकोट की ओर से आरोपी सुखविन्दर सिंह पुत्र दलबारा सिंह निवासी गांव पमाल से 1 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त सहित मोटरसाईकल बरामद कर थाना सीटी रायकोट में मामला दर्ज किया गया, एएसआई किक्कर सिंह थाना सीटी जगराओं की ओर से आरोपी सुखदेव सिंह उर्फ सोनू पुत्र सरदारा सिंह निवासी काउंके कलां से 24 बोतलें शराब सहित स्कूटरी बरामद कर थाना सिटी जगराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Three Peoples, Arrest, Sarpanch, Punjab