विकल्प पद यात्रा का तीसरा चरण कल से

Hanumangarh News
पूरे विधानसभा क्षेत्र में पैदल यात्रा करेंगे डॉ. संदीप सहारण

पूरे विधानसभा क्षेत्र में पैदल यात्रा करेंगे डॉ. संदीप सहारण

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। वंशवाद हटाओ हनुमानगढ़ बचाओ के नाम से मुहिम शुरू करने वाले भाजपा की तरफ से टिकट की दावेदारी जता रहे डॉ. संदीप सहारण की विकल्प यात्रा का तीसरा चरण गुरुवार को टाउन शहर के नजदीक स्थित मां भद्रकाली मंदिर से शुरू होगा। इस चरण को हनुमानगढ़ विकल्प पद यात्रा का नाम दिया गया है। बकौल डॉ. संदीप सहारण वे इस चरण के तहत पूरे हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पैदल यात्रा करेंगे। बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. सहारण ने बताया कि उन्होंने 18 फरवरी से विकल्प यात्रा शुरू की थी। Hanumangarh News

गुरुवार से शुरू होने वाले विकल्प यात्रा के तीसरे चरण के तहत पहले घग्घर नदी से टाउन क्षेत्र की तरफ स्थित 25 ग्राम पंचायतों के गांवों में दस दिन तक पद यात्रा निकाली जाएगी। 9 अक्टूबर को शाम पांच बजे टाउन की हिसारिया मार्केट में सभा की जाएगी। इसके बाद जंक्शन क्षेत्र की तरफ स्थित 16 ग्राम पंचायतों के गांवों में पद यात्रा निकाली जाएगी। इसके तहत 12 अक्टूबर को जंक्शन में रेलवे स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा से विकल्प पद यात्रा शुरू की जाएगी। 19 अक्टूबर तक पद यात्रा पूरी कर 20 अक्टूबर को जंक्शन में शहीद भगतसिंह चौक पर शाम पांच बजे सभा की जाएगी।

डॉ. सहारण ने दावा किया कि वंशवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई में यह पद यात्रा वंशवादी व सामंती सोच के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। उन्होंने कहा कि वे सत्ताधारियों को खुली चुनौती देते हुए पूरी विधानसभा में अकेले पद यात्रा निकालेंगे ताकि हनुमानगढ़ की राजनीति की दशा और दिशा बदली जा सके। डॉ. संदीप सहारण ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ आ रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को करीब पांच साल पहले विधानसभा चुनाव के समय राहुल गांधी की ओर से हनुमानगढ़ की धरती पर किया गया किसानों की कर्जमाफी का वादा याद दिलाते हुए सवाल किया कि क्या वे आचार संहिता लगने से पूर्व इस वादे को पूरा कर पाएंगे। Hanumangarh News

साथ ही 16 किलोमीटर कच्ची सरहिंद फीडर को पक्की कर भाखड़ा में 1600 क्यूसेक पानी चलाने, गुलाबी सुंडी से नरमा की फसल में हुए खराबे की विशेष गिरदावरी करवा किसानों को उचित मुआवजा देने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने व पेपर लीक पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने आदि की मांग की। प्रेस वार्ता में भानीराम मूण्ड, दिनेश गोयल व हरजीत सिद्धू मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Kalibai Scooty Yojana: 50 मेधावी बेटियों को सौंपी स्कूटी की चाबी