Corona in Kerala: केरल में कोरोना वायरस के तीसरे मामले की पुष्टि

corona virus

कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए 68 चिकित्सा दल हुबेई भेजे

(Corona in Kerala)

कासरगोड (एजेंसी)। चीन की यात्रा से हाल ही में केरल के कासरगोड लौटे एक छात्र को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। छात्र को जिला अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। छात्र के जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राज्य में संक्रमित पीड़ितों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है। सूत्रों ने बताया कि छात्र की जांच के बाद वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है। (Corona in Kerala) जांच रिपोर्ट आने के बाद छात्र को अलग वार्ड में रखा गया है और एक विशेष चिकित्सा टीम उसकी देख रेख कर रही है। वहीं चीन में जानलेवा कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए 8310 सदस्यों की कुल 68 चिकित्सा टीमों को हुबेई प्रांत भेजा गया है।

वुहान के 27 अस्पतालों में 57 चिकित्सा दलों के कुल 6775 चिकित्सा कर्मियों को भेजा गया है

स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी। हुबेई प्रांत के वाइस गर्वनर शिओ जुहू ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा ये सभी चिकित्सा दल 29 प्रांतों, नगर पालिकाओं और स्वायत्त क्षेत्रों, साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग, टीसीएम के राष्ट्रीय प्रशासन, चीनी आयुर्विज्ञान के चीन आकदमी और सैन्य क्षेत्र से आए है। जिओ ने कहा चिकित्सा दलों में श्वसन, संक्रमण और मेडिसिन से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर और नर्सें हैं।

  • इनमें से कुछ मेडिकल कर्मी को एसएआरएस और ईबोला संबंधी बीमारी पर काबू पाने का अनुभव है।
  • वुहान के 27 अस्पतालों में 57 चिकित्सा दलों के कुल 6775 चिकित्सा कर्मियों को भेजा गया है।
  • इस जानलेवा बीमारी का केन्द्र है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।