मिलावट खौरों पर चला विभाग का डंडा

The team sent samples of sweets and milk, for inquiry

सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने कच्चा बेरी रोड स्थित दुकानों पर मारा छापा

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। त्यौहारी सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूध की दुकानों पर व कई मिष्ठान भडारो पर भी छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कई दुकानों से पनीर व दुध से बनी मिठाईयों के भी सैम्पल लिए। स्वास्थ्य विभाग की कारवाई से दुकानदारो में हडकंप मचा हुआ है।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. केएल मलिक के नेतृत्व में एक टीम ने शहर में कई स्थानों पर छापेमारी की। टीम की छापेमारी से दुकानदारो में हडकंप मच गया और इस दौरान कई दुकानदार दुकाने बंद करके चले गए। टीम ने करीब आठ दुकानों से सैम्पल लिए और उन्हें जांच के लिए मधुबन भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि त्यौहार को देखते हुए मिलावट रोकने के लिए अभियान शुरू किया गया है और मिलावटी सामान बेचने वालो के खिलाफ कडी कारवाई की जाएगी। पिछले साल भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब साठ दुकानों से सैम्पल लिए थे, जिनमें से कई सैम्पल फेल पाए गए थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।