पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नवरातिलोवा को हुआ कैंसर

सेंट पीटर्सबर्ग (एजेंसी)। दुनिया की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने सोमवार को खुलासा किया कि वह गले और स्तन के कैंसर से पीड़ित हैं। एकल और युगल में कुल 59 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं नवरातिलोवा को खेल के दिग्गजों में गिना जाता है। उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए डब्ल्यूटीए को दिए एक बयान में कहा, ह्लयह दोहरी मार गंभीर है लेकिन फिर भी इसे ठीक किया जा सकता है। मैं एक अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रही हूं। यह कुछ समय के लिए मुझे परेशानी देने वाला है, लेकिन मैं अपनी पूरी हिम्मत के साथ लडूंगी।

चेक गणराज्य में जन्मी नवरातिलोवा 1981 में अमेरिकी नागरिक बन गई थीं। वह 2010 में भी स्तन कैंसर को मात दे चुकी हैं। नवरातिलोवा ने बताया कि कैंसर पहले चरण में है और उनका इलाज अगले हफ्ते होगा। उन्हें कैंसर के बारे में पहली बार नवंबर की शुरूआत में डब्ल्यूटीए फाइनल के दौरान पता चला जब उनकी गर्दन की सूजन काफी समय तक ठीक नहीं हुई। जांच के बाद नवरातिलोवा को गले के कैंसर के बारे में पता चला, और कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उन्हें स्तन कैंसर की जानकारी भी दी। नवरातिलोवा टेनिस चैनल के लिए आगामी आॅस्ट्रेलियन ओपन में काम नहीं करेंगी, लेकिन निकट भविष्य में जूम वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था करने पर विचार कर रही हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।