पठानवाला में टैंकरों से होगी जलापूर्ति

Tankers Water Supply Pathanwala

आक्रोशित ग्रामीणों ने दिया पीएचईडी कार्यालय पर धरना

श्रीगंगानगर (सच कहूं न्यूज)।

गॉंव 17 एम एल पठानवाला में पानी की समस्या को लेकर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाओं एवं पुरूषों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग कार्यालय के समक्ष धरना लगाया। इसके पश्चात अधिशाषी अभियन्ता (ग्रामीण) को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि पठानवाला में पाईप लाइनों का कार्य विभाग द्वारा चालू नहीं करवाया गया है जबकि पूर्व में उक्त कार्य हेतु पॉंच लाख रुपए के टैण्डर जारी हो चुके हैं। पाईप लाईनों का कार्य नहीं किए जाने से भयंकर गर्मी के मौसम में ग्रामवासियों को पेयजल की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दायमा ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे अधिशाषी अभियन्ता ने दूरभाष पर वार्ता कर पुरानी एवं खराब हो चुकी पाईपों हेतु टैण्डर जारी किया एवं जब तक पाईप लाईन का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक प्रतिदिन 10 पानी के टैंकर गांव में भिजवाने की व्यवस्था करवाई जिसके बाद धरनार्थियों ने धरना समाप्त कर दिया। इस अवसर पर राजरानी जिला सचिव अखिल भारतीय नारी एकता संगठन, सलोचना महासचिव अखिल भारतीय नारी एक संगठन, नसीबा्र राजेन्द्र सोनी, जीतराम योगी, मधु, मुरारीलाल सहित अनेक ग्रामीण महिलाएं एवं पुरूष धरने पर बैठे।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।