राजपूत समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Hanumangarh News
राजपूत समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

महाराव शेखा व महाराजा गंगासिंह की जयंती पर समारोह | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। महाराव शेखा (Maharao Shekha) व महाराजा गंगासिंह की जयंती के उपलक्ष्य में श्री करणी राजपूत सर्वहितकारिणी समिति की ओर से मंगलवार को टाउन की श्री करणी राजपूत धर्मशाला में राजपूत समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में अतिथियों की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं के साथ सरकारी नौकरी में चयनित समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राजावत, महासचिव भागीरथ सिंह शेखावत सहित अन्य पदाधिकारी-सदस्य व समाज के नागरिक मौजूद थे। Hanumangarh News

इस मौके पर किशोरसिंह शेखावत ने बताया कि महाराजा शेखा व महाराजा गंगासिंह का जन्म विजयादशमी को हुआ था। प्रति वर्ष दोनों महापुरुषों की जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि महाराव शेखा के नाम पर शेखावाटी अंचल का नाम पड़ा। वे जयपुर राजघराने के वंशज थे जिसे उस समय आमेर राजघराना कहा जाता था। महाराव शेखा ने अपना नया राज्य स्थापित किया। शेखावाटी जैसे बड़े अंचल का नाम उन्हीं के नाम पर है। पूरे शेखावाटी अंचल में आजादी के पूर्व तक उनके वंशज के अलग-अलग ठिकाने थे। Hanumangarh News

महाराजा गंगासिंह को पूरी दुनिया जानती है | Hanumangarh News

वहीं महाराजा गंगासिंह को पूरी दुनिया जानती है। वे बीकानेर के प्रसिद्ध महाराजा थे। उन्हें मरुधरा का भागीरथ भी कहा जाता था। उन्होंने उस जमाने में जिस समय आज जैसी तकनीक भी नहीं थी, गंग कैनाल से सतलुज का पानी मरुधरा के धोरों के बीच में लाकर दिखाया। अकाल और भूखमरी की परिस्थितियों से निपटने के लिए जब उन्होंने गंग नहर निकाली तो उससे यहां के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हुआ। उससे श्रीगंगानगर क्षेत्र हरा-भरा हो सका। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Dussehra 2023: ‘जल गया रावण’ दिया अच्छाई पर चलने का संदेश