यातायात पुलिस के खिलाफ ई-रिक्शा चालकों का सांकेतिक चक्काजाम

E-Rickshaw Driver
यातायात पुलिस के खिलाफ ई-रिक्शा चालकों का सांकेतिक चक्काजाम

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन में रविवार ई-रिक्शा यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर संगरिया रोड के पास अंडर ब्रिज के आगे अपने ई रिक्शा खड़े कर सांकेतिक जाम किया व नारेबाजी की। इस मौके पर एडवोकेट जोधासिंह ने बताया ई रिक्शा चालकों को यातायात पुलिस द्वारा बेवजह आये दिन परेशान किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस बिना वजह ई रिक्शा वालों को चालान काट देती है। E-Rickshaw Driver

गरीब ई रिक्शा चालक अपनी रिक्शा को चलाकर अपने परिवार व अपना पेट भरता है व बैंक की किस चुकाता है, लेकिन यातायात पुलिस वाले इन्हें परेशान करते हैं व आये दिन चलाना करते हैं। बाजार से सवारी उठाने नहीं देते। ई-रिक्शा वालों के पास कोई स्टैंड नहीं है लेकिन यह तो चलते-फिरती सवारियों को लेकर अपना जीवन यापन करते हैं। उन्होंने चेताया कि अगर यातायात पुलिस ई-रिक्शा चालकों को बेवजह परेशान करती है तो उनके खिलाफ हमें धरना व आंदोलन करना पड़ेगा। Hanumangarh News

इस मौके पर यातायात पुलिस थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा भी मौके पर आये, उन्होंने कहा कि कोई भी चालाक नशा करके या बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य कागजों के बगैर ई रिक्शा चलाएगा तो उसके चालान काटेंगे, हम किसी का बिना कारण चालान नहीं काटते। आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस,गाड़ी के कागज अपने पास रखें तो किसी का कोई चालान नहीं कटेगा व बाजार में व्यवस्था बना कर रखें बिना व्यवस्था के पाए जाने पर भी चालान काट दिया जाएगा।

इस मौके पर यातायात थाना प्रभारी ने चालकों से समझाइए कि व यातायात के नियमों के बारे में बताया और उन्होंने आग्रह किया कि 29 अगस्त को यातायात पुलिस थाना में आंखों का निशुल्क कैंप लगाया जा रहा है जिसमें सभी चालक अपनी आंखों की जांच करवाई वहां पर उन्हें निशुल्क चश्मा,दवाई दी जाएगी। Hanumangarh News

इस मौके पर ई-रिक्शा चालक प्रधान कतर सिंह, नक्षत्र सिंह, आरिफ अली, संदीप, अजय, सतपाल, दिलीप, जानू, राकेश, रघुवीर, शिव शंकर, अशोक कुमार, संतोष, सुनील, विजय, पूर्ण सिंह, सोनू सीटू, अमन, साहिल, सन्नी, सुखदेव आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Climate Change: मौसम में डराने वाले परिवर्तन, फिर बाढ़ की आशंका !