Covid-19: हरियाणा-पंजाब में कोविड-19 के नए मामलो में उछाल

covid-19

कोविड संक्रमित मामले 23 हजार से अधिक

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण (Covid-19) के चार हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 23 हजार से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 4435 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 23091 हो गयी है और संक्रमण दर 3.38 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2508 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है। इसी अवधि में 131084 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1894 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

देश में कोरोना संक्रमण से 11 मरीजों की मौत | Covid-19

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 11 मरीजों की मौत हुई है और सक्रिय मामले 1,912 बढ़कर 23 हजार से अधिक हो गये हैं। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 1,979 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 220 करोड़ 66 लाख 16 हजार 373 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामलों में वृद्धि के साथ इनकी संख्या बढ़कर 23,091 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,33,719 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या 11 बढ़कर 5,30,916 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2,508 बढ़कर 4,41,79,712 पर पहुंच गया है।

हरियाणा में 78 कोरोना के नए मामले | Covid-19

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 596 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, दिल्ली में 304, महाराष्ट्र में 260, हिमाचल प्रदेश में 114, उत्तर प्रदेश में 97, तमिलनाडु में 93, गोवा में 82, हरियाणा में 78, ओडिशा में 47, कर्नाटक में 39, उत्तराखंड में 38, छत्तीसगढ़ में 35, पश्चिम बंगाल में 30, पंजाब में 27, मध्य प्रदेश में 25, चंडीगढ़ में 22, केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में 21, आन्ध्र प्रदेश में 11, गुजरात में छह, झारखंड में चार, बिहार और मणिपुर में दो-दो सक्रिय मामले बढ़े हैं तथा महाराष्ट्र में चार जबकि छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुड्डुचेरी और राजस्थान में क्रमश: एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है।

मध्यप्रदेश में कोरोना के 26 नए प्रकरण | Covid-19

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 नए प्रकरण सामने आए हैं। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 नए प्रकरण सामने आए हैं। हालांकि विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय है कि वर्तमान में कोरोना गंभीर किस्म का नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर स्थान पर आवश्यक उपचार के माकूल इंतजाम किए हैं।

स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा है (Covid 19 Haryana) कि राज्य में 100 से अधिक लोगों की भीड़ मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा ताकि कोविड संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा, राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।

विज यहां स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड संक्रमण को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि यदि खांसी, जुकाम के मरीज अस्पताल में आते हैं तो ऐसे मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया जाए। इसके अलावा जिन मरीजों की कोविड जांच की गई है और उन्हें कोविड पाया जाता है तो ऐसे मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग भी की जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक जो कोविड का वेरिएंट आया है वह काफी माइल्ड हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।