आम की खरीद के लिए सबट्रॉपिकल ऐप

Dasheri Mango

ऐप के माध्यम से ग्राहक मनचाही गुणवत्ता वाले आम खरीद सकेंगे | Subtropical App

नयी दिल्ली। गुणवत्तापूर्ण आम की खरीद के लिए केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान ने (Subtropical App) सबट्रॉपिकल मोबाइल ऐप का विकास किया है जो किसानों और आमलोगों के लिए उपयोगी है। उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद के बागों से गुणवत्तायुक्त आम सीधे शहरों में ग्राहकों तक एक मोबाइल ऐप की सहायता से पहुंचाया जा सकता है। ऐप के माध्यम से ग्राहक मनचाही गुणवत्ता वाले आम खरीद सकेंगे और किसान भी अपनी फसलों की जानकारी प्रदान करके उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे।

बागवानी से जुड़े कुटीर उद्योगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा

केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के निदेशक शैलेन्द्र राजन के अनुसार इससे बिचौलियों द्वारा लिये जाने वाले मुनाफे का फायदा किसान और ग्राहक दोनों को ही होगा। यह बागवानी से जुड़े कुटीर उद्योगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।

महिलाओं, एवं छोटे स्तर पर मूल्य संवर्धित पदार्थ बनाने वाले उद्यमियों को यह विभिन्न प्रकार के उत्पाद को बेचने में सहायता प्रदान करेगा। इस ऐप द्वारा फलों एवं सब्जियों का ही कारोबार नहीं होगा अपितु कई अन्य वस्तुएं जो किसानों द्वारा उत्पादित की जाती हैं, उपलब्ध कराई जाएंगी ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।