सरपंच के विजयी जुलूस पर पथराव, दो घायल

winning procession

दो घायलों को उपचार के लिए पदमपुर के सरकारी अस्पताल में लाया गया

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत चानना धाम में गुरूवार को नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा समर्थकों के साथ निकाले जा रहे विजयी जुलूस पर पराजित प्रत्याशी के समर्थकों ने हवाई फायरिंग तथा पत्थराव किया गया जिससे दो व्यक्ति घायल हो गये। सूत्रों के अनुसार फायरिंग से किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है लेकिन पत्थरबाजी से दो-तीन व्यक्ति घायल हो गए। दो घायलों को उपचार के लिए पदमपुर के सरकारी अस्पताल में लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चानना धाम में कश्मीर सिंह सरपंच निर्वाचित हुए हैं।

इनमें एक के हाथ पर और दूसरे के गर्दन पर चोट आई है (winning procession )

कल देर रात चुनाव परिणाम घोषित हुआ। आज सरपंच कश्मीरसिंह अपने समर्थकों के साथ गांव में विजय जुलूस निकालकर लोगों का आभार व्यक्त कर रहे थे। जुलूस जब गांव के नजदीक ईंट भट्ठे के पास पहुंचा, वहां पहले से मौजूद पराजित उम्मीदवार के समर्थक भड़क उठे और हमला बोल दिया। दोनों पक्षों में नारेबाजी होने लगी। तभी एकाएक गोलियां चलने लगीं और पत्थर बरसने लगे। पदमपुर थाना प्रभारी विक्रम तिवाडी ने बताया कि गोलियां चलने की अभी पुष्टि की जा रही है।

  • पत्थरबाजी से दो व्यक्तियों को चोटें लगी हैं, जिनको हॉस्पिटल लाया गया है।
  • इनमें एक के हाथ पर और दूसरे के गर्दन पर चोट आई है।
  • मौके पर कुछ लोगों के मामूली चोटें आने की जानकारी मिली है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।