Indian Railways: आधुनिकता के साथ ही स्टेशन होंगे पर्यावरण अनुकूल

Indian Railways
83 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

Indian Railways: 83 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

  • स्टेशनों का पुनर्विकास-विकास के साथ विरासत की भी होगी झलक

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। रेलवे प्रशासन द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेकशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इस योजना में राजस्थान के 83 रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि प्रथम चरण में प्रधानमंत्री द्वारा राजस्थान के 55 स्टेशनों को पुनर्विकसित करने के कार्य का शिलान्यास हाल ही में किया गया है। प्रथम चरण में 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से संपूर्ण भारत में पुनर्विकसित ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। इनमे राजस्थान के 55 स्टेशनों का लगभग 2908 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा।

यात्रियों को सुखद अनुभूति हेतु अमृत स्टेशनों में रूफ प्लाजा, वेटिंग रूम, लिफ्ट एस्केलेटर, शॉपिंग कंपलेक्स, कैफेटेरिया, सीसीटीवी कैमरे, अंडरग्राउंड पार्किंग सहित पूरा स्टेशन दिव्यांग फ्रेंडली होगा। साथ ही हरित पर्यावरण की संकल्पना को साकार करने के लिए सौर ऊर्जा एवं जल संरक्षण की व्यवस्था भी रहेगी। शशि किरण ने बताया कि अमृत रेलवे स्टे्शन अपनी विरासत पर गर्व करने और प्रत्येथक नागरिक में गौरव की भावना भरने के प्रतीक होंगे। अमृत स्टेवशन, स्थानीय भूझ्रभाग की सांस्कृरतिक और विरासत की झलक प्रस्तुत करेंगे, जैसे जयपुर रेलवे स्टेशनों पर राजस्थान के हवा महल और आमेर किले की झलक देखने को मिलेगी।

सभी अमृत भारत स्टेशन भवनों के डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होंगे। शहर के दोनों किनारों के उचित एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने में अमृत भारत स्टेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। शशि किरण ने बताया कि रेलवे प्रशासन रेल यात्रा को सुगम बनाने के साथ-साथ सुखद बनाने के लिए भी काम कर रही है। रेलवे का प्रयास रेलगाड़ी से स्टेशन तक सर्वोत्तम संभव अनुभव प्रदान करना है। पुनर्विकसित स्टेशनों से न केवल पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि आस-पास के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

स्टेशनों का यह पुनर्विकास बेहतर तरह से डिजाइन किए गए ट्रैफिक सकुर्लेशन, इंटर-मोडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए दिशा-निर्देश सुनिश्चित करने के साथ-साथ आधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान करेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा के कुशल निर्देशन में जयपुर, गांधीनगर जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर एवं बीकानेर स्टेशनो पर पुनर्विकास का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है एवं युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। Indian Railways

यह भी पढ़ें:– Chandrayaan 3 Landing Live: भारत ने रखा चांद पर ऐतिहासिक कदम, चंद्रयान-3 ने शान से चांद को किया फतेह…