हादसों को न्योता दे रहे स्पीड ब्रेकर्स, वाहन चालक परेशान

वाहन चालकों को अलर्ट करने के लिए न कोई निशानदेही तथा न ही जेब्रा लाईन

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। अक्सर कहा जाता है कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग-148 पर भिवानी-हांसी रोड पर बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर हादसों को न्योता दे रहे हैं। क्योंकि यहां पर न कोई निशानदेही की गई है तथा न ही कोई जेब्रा लाइन बनाई गई है, जिसके चलते न केवल वाहन चालक परेशान हैं, बल्कि यह स्पीड ब्रेकर्स हादसों को भी न्योता दे रहे हैं। भिवानी-हांसी रोड पर गाँव प्रेमनगर व गाँव जाटू लोहारी में बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर्स बनाए गए हैं। इन स्पीड ब्रेकर्स पर वाहन चालकों को अलर्ट करने के लिए ना कोई निशानदेही की गई है। न ही कोई जेब्रा लाइन बनाई गई हैं। जिसके कारण तेज गति से आ रहे वाहन को स्पीड ब्रेकर दिखते ही अचानक ब्रेक लेना पड़ता है। जिससे अन्य दूसरा वाहन पीछे से आ रहा हो तो, टकराने की संभावना बनी रहती है। जोकि सरासर हादसों को न्योता दे रहे।

वाहन चालकों ने बताया कि कई बार यहां पता नहीं होने के कारण अचानक ब्रेक लेना पड़ता है, जिससे गिर भी जाते हैं। उन्होंने कहा कि रात के समय तो खतरा और भी बढ़ जाता है। क्योंकि सामने से आ रहे वाहन की लाइट आने के कारण दूसरी तरफ का कुछ दिखाई नहीं देता, जिससे स्पीड ब्रेकर का पता न होने के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो जाता है। वाहन चालकों ने कहा कि यहां पर जेबरा लाइंस व अलर्ट करने के लिए निशानदेही की जानी चाहिए, ताकि नुकसान और हादसों से बचा जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।