PM-Kusum scheme: पीएम-कुसुम योजना के तहत किसानों को दिए जा रहे सौलर पंप-उपायुक्त सिवाच

खरखौदा, (हेमंत कुमार)। उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा (PM-Kusum scheme) कि ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का उपयोग कर कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर अनुदान दिया जा रह है।  हरियाणा सरकार ने एक अहम पहल की है, जो राज्य के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। राज्य सरकार की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान यानी पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा से सिंचाई, किसानों की सुरक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई का अवसर प्रदान किया है।

PM-Kusum-scheme

ट्यूबवैलों की जगह सोलर पंप सेट | PM-Kusum scheme

उपायुक्त ने बताया कि कुसुम-ए योजना के तहत किसानों को दिन के समय कृषि कार्य के लिए पर्याप्त जिली सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को पीएम-कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए यह अनूठी पहल की गई है। पानी और बिजली की बचत करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पारंपरिक ट्यूबवैलों की जगह सोलर पंप सेट और सिंचाई के पुराने पैटर्न की जगह माइक्रो इरीगेशन पर फोकस किया जा रहा है।

किसान अब अन्नदाता से ऊर्जादाता भी बनेंगे | PM-Kusum scheme

उपायुक्त सिवाच ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान यानी पीएम-कुसुम योजना के तहत किसान सिंचाई के लिए सब्सिडी पर सोलर पंप ले सकते हैं। अब किसानों को खेतों में फसलों की सिंचाई करने के लिए बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और अब खेतों में किसानों की फसलें सौर ऊर्जा चालित पंप से लहलहा रही हैं। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा को अपनाने से किसानों का डीजल बचेगा और आय में भी वृद्धि होगी। किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा माइक्रो इरीगेशन पर भी पूरा ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान अब अन्नदाता से ऊर्जादाता भी बनेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।