सीतारमण ने महिला बैंक कर्मी पर हमला करने वाले पर कार्रवाई के लिए कहा

Nirmala Sitharaman, Modi Government Gift
नयी दिल्ली l वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुजरात के सूरत में एक महिला बैंककर्मी पर हमला करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध समय पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। वित्त मंत्री ने आज ट्विट कर यह जानकारी देते हुये कहा कि इस मामले में उन्होंने संबंधित से बात कर उन्हें समय पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय को बताया गया है कि सूरत के पुलिस आयुक्त ने केनरा बैंक की संबंधित शाखा का दौरा किया है और संबंधित आरोपी पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त ने बैंककर्मियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि मामले पर करीबी नजर रखी जा रही है। उन्होंने सभी बैंककर्मियों को यह आश्वसत किया है कि उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। चुनौतियां बढ़ने के बीच बैंकों ने लोगों को सभी सेवायें दी है। उनकी सुरक्षा और गौरव को किसी तरह का खतरा नहीं होनी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।