भाई को डूबता देख बचाने कूदीं बहनें, और फिर…

Saved the life of a drowning woman and performed the duty of humanity

डिग्गी में पानी पीने गए थे बच्चे

बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। बीकानेर के पूगल के 8 सीएम गाँव के खेत की डिग्गी में डूबने से दो बहनों और भाई की मौत हो गई। तीनों चचेरे भाई-बहन थे। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 12 बजे तीन बच्चे डिग्गी में डूब गए। उनके साथ मौजूद चौथे बच्चे ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उनकी मदद से तीनों भाई-बहनों को बाहर निकाला गया। उन्हें पूगल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

गाँव के ही भुपदास ने बताया कि दिवानाराम भोपा का बेटा मुकेश (11) और बेटी आरती (9) खेत में बनी डिग्गी के पास गए थे। उनके साथ मांगाराम की बेटी वसुंधरा (12) भी थी। मुकेश पानी निकालने के लिए डिग्गी में गया था, तभी उसका अचानक पैर फिसल गया। वह डूबने लगा तो दोनों बहनों ने उसे बचाने के लिए डिग्गी में छलांग लगा दी। इसके बाद एक एक कर तीनों भाई-बहन पानी में डूब गए।

उनके साथ 15 साल का एक अन्य लड़का भी था। उसने भागकर परिवारवालों को बताया। सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों बच्चों की जान चली गई। इस हादसे में दम तोड़ने वाले तीनों बच्चों के परिवार मजदूरी करने वाले हैं। इधर-उधर मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं। इस हादसे के बाद परिवार पूरी तरह टूट गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।