सिरसा जिला उपायुक्त ने दो पशु गोद लेकर छेड़ी बेसहारा पशु बचाने की मुहिम

campaign

सिरसा (सुनील वर्मा) | हरियाणा के सिरसा जिला उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने दो पशुओं को गोद लेकर बेसहारा पशुओं को बचाने की अनूठी मुहिम शुरू करते हुए नागरिकों और विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से भी ऐसे पशुओं को गोद लेने की अपील की है। (DC Ramesh Chandra Bidhan) बिढ़ान ने कहा कि गौवंश को बचाने और जिले को आवारा पशुमुक्त बनाने के लिए नागरिक पशुओं को गोद लेने के लिए आगे आएं और दूसरों को भी इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करें। पशुओं को गोद लेने की यह मुहिम गौ वंश को बचाने तथा जिले को आवारा पशु मुक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ते आवारा पशु और नंदी आज चिंता का विषय है जिससे सड़कों पर हादसे होने का अंदेशा रहता है।

 स्वयं भी दो गौवंश गोद लेकर इस मुहिम की शुरूआत की

इसके बाद उपमंडलाधीश जयवीर यादव, प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा, हॉल सेल शू मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान रोशन लाल, किरयाणा एसोसिएशन के सदस्य वेद भूषण गर्ग, परमानंद और राजन जैन ने एक-एक पशु गोद लिया। इसके लिए उन्होंने सोमवार को उपायुक्त को उनके निवास स्थान पर छह-छह हजार रुपए के चैक सौंपे। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि पशु गोद लेना पुण्य का कार्य है। आप लोगों का कार्य दूसरों को भी पशुगोद लेने के लिए प्रेरित करेगा और जिससे इस मुहिम को और अधिक बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक एक पशु के चारे और देखभाल के लिए छह हजार रुपए प्रतिवर्ष देकर गोद ले सकता है।

  • दान दी गई राशि में आयकर की धारा 80-जी के तहत छूट भी दी जा रही है।
  • आमजन से अपील की कि वे सड़कों पर चारा न डालें।
  • नागरिक गौ रक्षा सेवा समिति की गाड़ी में ही पशुओं के लिए चारा डालें ताकि चारे का सदुपयोग हो सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।