शाह सतनाम जी गर्ल्स व बॉयज स्कूल श्री गुरुसर मोडिया का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

Shah Satnam Ji Girls and Boys School
गर्ल्स स्कूल में गौरवी, अनमोल, कुसुम व रिद्धिमा रही प्रथम, बॉयज स्कूल में हरविंदर प्रथम व मन्ताजपाल रहे द्वितीय

गर्ल्स स्कूल में गौरवी, अनमोल, कुसुम व रिद्धिमा रही प्रथम

गोलूवाला (सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं के नतीजों में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल श्री गुरुसर मोडिया (Sri Gurusar Modia) का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। परीक्षा परिणाम में गौरवी, अनमोल, कुसुम व रिद्धिमा ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय प्रशासिका डॉ. नवजोत कौर गिल ने बताया कि कक्षा 12वीं कला वर्ग में गौरवी ने 96 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

खुशमीत कौर, परनीत कौर, तथा अमनप्रीत कौर 92 .2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही। साक्षी 91.8 प्रतिशत लेकर तीसरे स्थान पर रही। बारहवीं वाणिज्य वर्ग में अनमोल कौर 94.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, गुरजोत कौर 92.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और शगनदीप कौर 85% अंक लेकर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही। विज्ञान वर्ग में कुसुम 91. 6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, खुश्मीत कौर 91. 6 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा वैशाली 86. 8% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।

सुश्री गिल ने बताया कि विद्यालय की दसवीं कक्षा के आए परिणाम में रिद्धिमा महेश्वरी ने 95.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही। मन्नत 92.4% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर और हसरत मान 87.8% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम रहने पर विद्यालय प्रधानाचार्य, स्कूल प्रबंधन कमेटी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।

बॉयज स्कूल में हरविंदर प्रथम व मन्ताजपाल रहे द्वितीय

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को कक्षा 10 वीं व 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें श्रीगंगानगर जिले के शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल श्रीगुरुसर मोडिया (Sri Gurusar Modia) का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिसमे हरविंदर सिंह ने 92.6 प्रतिशत, मन्ताजपाल ने 92 प्रतिशत, तनुज ने 90.8 प्रतिशत अंक हांसिल कर कक्षा में टॉप रहे।

बता दें कि हर साल इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम शानदार रहता है। इसमें पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। इस पर प्रधानाचार्य नरोत्तमदास इंसां, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रूप सिंह सिधु व वाईस प्रिंसिपल बेअंत सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।