बिहार में बिजली गिरने से 28 की मौत

Bihar, Sky Lighting, Several Died, Heavy Rain

पटना में दो घंटे में 52 मिलीमीटर बारिश

पटना: बिहार में रविवार को तेज बारिश हुई। इस दौरान राज्य में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से 28 लोगों की मौत हो गई। पटना में दो घंटे के भीतर 52 मिमी बारिश दर्ज की गई। शनिवार रात से ही बिहार के पूर्वी इलाकों में बारिश जारी थी। किशनगंज और आसपास के इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। तैबपुर, ठाकुरगंज में 120 मिमी, बहादुरगंज में 80 मिमी और किशनगंज में 50 मिमी बारिश हुई।

हरसंभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन

अधिकतम तापमान 38 .5 डिग्री सेल्सियस मापा गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 29 . 6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।

आर्दता का स्तर 87 और 42 फीसदी के बीच रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की और उन्हें हरसंभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।