ईस्टर के मौके पर चर्च और होटलों में सीरियल धमाके

Blast

25 की मौत; 200 से ज्यादा घायल

  • कोलंबो और कटाना स्थित चर्च में ब्लास्ट हुए
  • कोलंबो के शांगरी ला होटल और किंग्सबरी होटल में भी धमाके हुए

कोलंबो (एजेंसी) श्रीलंका में रविवार को चर्च और होटलों में सीरियल ब्लास्ट हुए। ईस्टर के मौके पर राजधानी कोलंबो की एक चर्च समेत कुल तीन चर्च में धमाके हुए। इसके अलावा तीन होटलों में भी ब्लास्ट की खबर है। श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हुए। कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल प्रशासन ने 80 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।

बताया गया है कि एक धमाका कोलंबो के कोछिकड़े शहर में स्थित सेंट एंथनी चर्च और दूसरा धमाका नेगोंबो के कतुवपितिया की एक चर्च में हुआ। इसके अलावा कोलंबो में ही शांगरी ला होटल और किंग्सबरी होटल में भी धमाके हुए। इसी बीच भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कोलंबो में स्थित भारतीय हाई कमिश्नर के साथ लगातार संपर्क में होने की बात कही।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।