उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा तीन हजार लीटर डीजल जब्त

Seize three thousand liters of diesel

बडी मात्रा में बेरोकटोक डीजल लाया जा रहा है

अशोकनगर (एजेंसी)।

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी में उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से परिवहन कर लाया जा रहा तीन हजार लीटर डीजल जब्त कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चंदेरी स्थित मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर प्रशासनिक अमले ने गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात यह डीजल पकडा। डीजल एक पिकअप वाहन में ले आया जा रहा था। यह डीजल खनियाधाना के एक ठेकेदार के यहां से लाया जा रहा था।

हालांकि प्रशासनिक अमला का कहना है कि जांच की जा रही है। इससे पहले उसी दिन कलेक्टर ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली से पांच सौ लीटर डीजल पकडा था। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में डीजल सस्ता होने के चलते चंदेरी स्थित मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर पुलिस का टोल बैरियर होने के बावजूद जिले में बडी मात्रा में बेरोकटोक डीजल लाया जा रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।