पंजाब की जमीन पर नफरत के बीज नहीं खिलते : सीएम मान

-कहा, मालेरकोटला में जल्द ही प्रशासनिक इमारतों का ढांचा स्थापित करेंगे
-पंजाब को लूटने वालों से एक-एक पैसा वसूलने की बात कही
मलेरकोटला (सच कहूँ न्यूज)।
मालेरकोटला को जिला तो बना दिया गया है, लेकिन प्रशासनिक इमारतों के ढांचे को स्थापित करने में पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया। मालेरकोटला में जल्द ही प्रशासनिक इमारतों का ढांचा स्थापित करेंगे। साथ ही मालेरकोटला में विश्व स्तर की पढ़ाई मुहैया करवाने के लिए शानदार स्कूल व कालेज बनेंगे। जिन्हें देखने के लिए विदेशी भी यहां आएंगे व मालेरकोटला के बच्चे उच्च विद्या हासिल कर सकेंगे। यह एलान मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने मालेरकोटला में ईद के त्योहार पर बड़ी ईदगाह पर ईद की नमाज अदा होने उपरांत संबोधित करते हुए किया। मान ने मंगलवार को कहा कि पंजाब में नफरत फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है और इस जमीन पर नफरत के बीज नहीं खिलते हैं। मान ने कहा कि पंजाब की उपजाऊ भूमि में कुछ भी लगाया जा सकता है लेकिन नफरत के बीज नहीं।

भ्रष्टाचारी अब बचेंगे नहीं

मान ने कहा कि पंजाब की सामाजिक बॉन्डिंग बहुत मजबूत है। मान ने कहा कि ईद के मौके पर मलेरकोटला आकर उन्हें खुशी हुई। अपने संबोधन में मान ने कहा कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचारियों और जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार लगभग 45 दिन पुरानी है, ऐसे में खराब व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए मुझे समय दिया जाए। उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जाने का काम शुरू कर दिया है। आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। मान ने कहा कि पंजाब को लूटने वालों को जवाबदेह ठहराया जाएगा और एक-एक पैसा वसूल किया जाएगा और विकास कार्यों और स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़कों को बेहतर बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा।

रंगला पंजाब बनाने के लिए मांगें दो साल

उन्होंने कहा कि आपने मुझ पर भरोसा जताया है और इससे मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। मान ने कहा कि लोग सुझाव दे सकते हैं और वादा किया कि आने वाले समय में पंजाब में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इंशाअल्लाह, आने वाले एक-दो साल में आपको एक बदला हुआ पंजाब, एक रंगला (जीवंत) पंजाब मिलेगा।

पिछली सरकारों ने केवल जिला बनाकर छोड़ा

उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने अभी मालेरकोटला को जिले का दर्जा दिया था, लेकिन इसे सही मायने में जिला बनाने के लिए बहुत कुछ करना होगा। मान ने कहा कि वह मालेरकोटला की जरूरतों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और विकास कार्यों को करने में धन की कोई कमी नहीं होगी।

झूठे मामले दर्ज करने की परंपरा को तोड़ेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ऐसे वादे नहीं करते जिन्हें वह पूरा नहीं कर सकते। राज्य का खोया हुआ गौरव वापस पाने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, मान ने कहा कि आप की सरकार बनने के बाद राज्य के लोगों ने युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर पैदा करने के अलावा स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन प्रदान करने की पहल देखी है। मान ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार पिछली सरकारों द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ कथित रूप से झूठे मामले दर्ज करने की परंपरा को तोड़ देगी। मान ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने राज्य के संसाधनों को बेरहमी से लूट के अलावा कुछ नहीं किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।