स्कूल प्रबंधक पर छात्र का हाथ तोड़ने का आरोप, हंगामा

Kairana News
नेशनल हाइवे पर गांव मन्नामाज़रा से पहले स्थित सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड विद्यालय का मामला

नेशनल हाइवे पर गांव मन्नामाज़रा से पहले स्थित सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड विद्यालय का मामला | Kairana News

  • हंगामे की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस, फीस जमा न होने पर लगाया मारपीट का आरोप

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। फीस जमा न होने पर स्कूल प्रबंधक ने मारपीट करके दसवीं कक्षा के छात्र के हाथ की हड्डी तोड़ दी। घटना से आक्रोशित परिजनों ने विद्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। वहीं, सूचना पर विद्यालय में पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। Kairana News

कस्बे के मोहल्ला आलखुर्द निवासी असलम का पुत्र समीर नेशनल हाइवे पर गांव मन्नामाज़रा से पहले स्थित सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड एक विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र है। सोमवार को स्कूल प्रबंधक ने फीस जमा न होने पर छात्र के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि मारपीट में छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई। पीड़ित छात्र ने मामले की सूचना अपने परिजनों को दी। इस पर छात्र का पिता असलम नगरपालिका के सभासद तौसीफ चौधरी, फुरकान अली, मौसीन, आसिफ तथा ग्राम मन्नामाजरा के प्रधानपति मेहरबान चौहान के साथ में विद्यालय में पहुंचा। जहां पर उन्होंने स्कूल प्रबंधक पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। Kairana News

छात्र के पिता ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जिस पर कोतवाली पर तैनात एसआई पुलिस टीम के साथ में विद्यालय में पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया तथा पूरे मामले की जानकारी हासिल की। घटना की जानकारी लेने के पश्चात पुलिस टीम कोतवाली वापिस आ गई। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य का कहना है कि मामले की सूचना पर पुलिस टीम विद्यालय में पहुंची थी। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। उधर, स्कूल प्रबंधक का कहना है कि छात्र के हाथ की हड्डी टूटने की बात सही नही है। परिजनों से बात करके मामले को निपटा दिया गया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सांप के काटने से दो सगे भाइयों की मौत