सऊदी अरब ने माना जमाल खशोगी की पूर्वनियोजित हत्या हुई

Saudi Arabia considers Jamal Khashogi's pre-planned murder

जमाल खाशोगी 2 अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास गए थे

रियाद (एजेंसी)। सऊदी अरब के सरकारी प्रासिक्यूटर नेल गुरुवार को कहा कि इस महीने की शुरूआत में इस्तांबुल स्थित देश के वाणिज्य दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या पूर्व नियोजित थी। ‘गल्फ टाइम्स’ में गुरुवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक अमेरिका की खुफिया जांच एजेंसी सीआईए के निदेशक जीना हैस्पेल इस सप्ताह खशोगी की हत्या की साजिश पता लगाने तुर्की के दौरे पर गए। इस दौरान उन्हें हत्या की एक आॅडियो रिकॉर्डिंग मिली, जिसे सुनने के बाद सऊदी अरब की इस हरकत का खुलासा हुआ। हैस्पेल ने इस मामले की जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को दी। गौरतलब है कि सऊदी सरकार इससे पहले कह रही थी कि खाशोगी की इस्तांबुल के दूतावास में एजेंट के साथ झड़प में दुर्घटनावश मौत हो गई थी। जमाल खाशोगी 2 अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास गए थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।