“विविधता में ही एकता”- डा अनिल आर्य

Baraut News
"विविधता में ही एकता"- डा अनिल आर्य

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मनाई सरदार पटेल की जयंती | Baraut News

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। मंगलवार को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल (Gurukul International School) में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। स्कूल प्रबंधक डा अनिल आर्य ने सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब कई रियासतें खंडित थीं, सरदार वल्लभभाई पटेल ने एकजुट भारत के दृष्टिकोण का समर्थन किया। राष्ट्रीय एकता दिवस देश को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल द्वारा किए गए संघर्षों और बलिदानों की याद दिलाता है। Baraut News

यह एकजुटता की पुष्टि करता है, “विविधता में एकता” की भावना को बढ़ावा देता है और राष्ट्रीय अखंडता बनाए रखने के महत्व पर जोर देता है। प्रधानाचार्य डॉ राजीव खोखर ने कहा कि “भारत के लौह पुरुष” के रूप में प्रसिद्ध सरदार वल्लभभाई पटेल न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे बल्कि एक दूरदर्शी नेता भी थे। इस अवसर पर संस्थापक प्रो बलजीत सिंह आर्य, निर्देशक डा सुनील आर्य उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स, आलोक सिंह, गौरव भारद्वाज, सुशील भाटिया, सविता सिवाच , गुडिया खोखर, नैना गुप्ता आदि मौजूद रहे। Baraut News

यह भी पढ़ें:– सेंटर करणीखेड़ा बना सर्कल कबड्डी का चैंपियन