जजपा-आप गठबंधन प्रत्याशी देशवाल ने भरा नामाकंन

Rohtak Lok Sabha Elections

-मेडिकल मोड से लघु सचिवालय तक निकाला जूलुस

रोहतक(सच कहूँ न्यूज)। जजपा-आम आदमी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप देशवाल ने शहर में शक्ति प्रदर्शन कर रोहतक लोकसभा चुनाव के लिए नामाकंन भरा। मेडिकल मोड से लेकर लघु सचिवालय तक रोड शो के चलते करीब ढाई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। प्रदीप देशवाल का नामाकंन कराने के लिए जजपा सुप्रीमो अजय सिंह चौटाला लघु सचिवालय पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदीप देशवाल ने कहा कि किसान के बेटे को टिकट देकर पार्टी ने आम आदमी का सम्मान किया है और वह विकास के मुद्दो को लेकर जनता के बीच जाएंगे।

-शहर में रही जाम की स्थिति, गठबंधन के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

साथ ही उन्होंने इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग हमारी जमानत जब्त करने की बात करते थे, जींद उपचुनाव ने उन्हें आईना दिखा दिया है। प्रदीप देशवाल ने कहा कि जजपा-आम आदमी पार्टी गठबंधन प्रदेश में चौकाने वाले परिणाम देगे और गठबंधन प्रत्याशी दस की दस सीटे जितेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो झूठ बोलकर सता हासिल की, जबकि कांग्रेस शासनकाल से पहले ही दुखी रह चुके है और इनेलो का तो सबको पता है अब क्या स्थिति है। दूसरे की जमानत न बचने का दावा करने वालो को आज अपनी जमानत बचाने के लिए एडी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। इस अवसर पर धर्मपाल मकडौली, बलवान सुहाग, प्रदीप एडवोकेट, सुमित राणा, बलराम मकडौली, नीरज सांपला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें