टेस्ट: रोहित ने कहा- एक दिन ओपनिंग करूंगा, यह मुझे पता था इसलिए नई गेंद से प्रैक्टिस करता था

rohit sharma

भारत ने तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हरा दिया (rohit sharma)

  • रोहित शर्मा ने टेस्ट की दोनों पारियों में (176 और 127 रन की) शतकीय पारी खेली
  • कप्तान विराट कोहली बोले- टीम एक बार 500 रन बना ले तो विपक्ष के लिए बहुत कठिन हो जाता है

विशाखापट्टनम भारत ने तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में रविवार को दक्षिण (rohit sharma) अफ्रीका को 203 रन से हरा दिया। टेस्ट में पहली बार ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में (176 और 127 रन की) शतकीय पारी खेली। रोहित ने कहा, ‘‘कुछ साल पहले ही मुझे यह बता दिया गया था कि किसी भी दिन मैं टेस्ट मैच में ओपनिंग कर सकता हूं। तभी से मैं नेट में नई गेंद से प्रैक्टिस करता था।’’

‘किस गेंद से खेलते हैं यह मायने नहीं रखता’

उन्होंने कहा, ‘‘ओपनिंग करने का मुझे यह अच्छा (rohit sharma) मौका मिला। आप लाल गेंद से खेलते हैं या सफेद से, यह मायने नहीं रखता। अच्छी शुरुआत के लिए आपको संभलकर ही खेलना होता है। जब आप बल्लेबाजी करते हैं, तो सबकुछ परिस्थितियों पर निर्भर करता है। मेरा खेल आक्रामकता के साथ सावधानीपूर्वक खेलना है। एकाग्र होकर खेलेंगे और गेंद पर नजर बनाए रखेंगे तो आपको अच्छी शुरुआत जरूर मिलेगी।’’

  • कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘‘मेरे हिसाब से शुरू के तीन दिन पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी थी।
  • यदि आप एक बार बोर्ड पर 500 रन का स्कोर लगा देते हो तो विपक्षी टीम के लिए बहुत कठिन हो जाता है।
  • रोहित, मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की।
  • चौथी पारी में मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा अहम खिलाड़ी साबित हुए।
  • सभी ने अपना काम अच्छे से खत्म किया।’’

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।