राजस्व कार्मिक व पटवारियों ने निकाली मुख्यमंत्री की शव यात्रा

Revenue Personnel, Funeral Procession, CM, Strike , Memorandum, Rajasthan

 11 सूत्री मांगों को लेकर 7वें दिन भी धरना जारी

  •  आमजन की बढ़ी परेशानी

रावतसर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद् के तत्वाधान में राजस्व कार्मिक अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर उपखण्ड/तहसील के समस्त पटवारी, भूअभिलेख निरीक्षक, कानूनगो द्वारा गत 14 जून से तहसील कार्यालय के आगे धरना दे रहे हैं। गत 19 जून को राजस्व सेवा परिषद् के सदस्यों की सर्वसम्मति से लिए निर्णय अनुसार आज मंगलवार को मुख्यमंत्री वसुधरा राजे की शव यात्रा धरना स्थल से रवाना होकर मेगा हाईवे पर होते हुए उपखण्ड कार्यालय तक निकाली।

जिसमें भू अभिलेख निरीक्षक शिव कुमार बिश्नोई, श्योप्रसाद, राधेश्याम, जंगीर सिंह, सुखदेव, व पटवारी जैल सिंह कड़वा, सन्दीप मीना, मनोज कुमार, हरि सिंह, दलीप कुमार, राकेश बेरड, शर्मिला गिरी, हेमलता मीणा सहित समस्त राजस्व कार्मिक व बार संघ अध्यक्ष संजय बराड़, अधिवक्ता संतलाल बिजारणिया, बनवारीलाल अराजनवीस संघ के गणेश शर्मा, राजेन्द्र कामड, औम प्रकाश शामिल हुए।

उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राजस्व सेवा परिषद् के तत्वाधान में पटवारियों व गिरदावर द्वारा मुख्यमंत्री की शवयात्रा उपखण्ड कार्यालय लेकर पहुंचे। जिसे बार संघ व अराजनवीस संघ ने भी समर्थन दिया। तत्पश्चात उपखण्डाधिकारी अमरनाथ अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर राज्य सेवा परिषद् की मांगों का हल निकालने का अनुरोध किया।

आमजन का हो रही परेशानी

पटवारियों की हड़ताल के चलते सभी राजस्व कार्य बन्द हैं। केसीसी बनाने व नामांतरण दर्ज करवाने वाले काश्तकारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही स्कूलों, कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि नजदीक आने पर छात्रों के जाति प्रमाण पत्र पटवारियों की हड़ताल के चलते जारी नहीं हो रहे हैं। जिससे उन्हें आरश्रित वर्ग का फायदा नहीं मिलेगा।

जब तक सरकार राज्य सेवा परिषद् की मांगों को नहीं मान लेती, तब तक धरना व हड़ताल जारी रहेगी। आमजन को हो रही परेशानी के लिए पूर्णरूप से राज्य सरकार जिम्मेवार है।

जैल सिंह कड़वा, जिला अध्यक्ष पटवार संघ।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।