बढ़-चढ़कर परहित कार्य करने का लिया संकल्प

Hanumangarh News
साध-संगत ने नामचर्चा कर मनाया पावन MSG अवतार माह

साध-संगत ने नामचर्चा कर मनाया पावन MSG अवतार माह

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पावन अवतार माह हनुमानगढ़ ब्लॉक की साध-संगत ने शनिवार को नामचर्चा कर धूमधाम से मनाया। नामचर्चा का आयोजन एमएसजी डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र, हनुमानगढ़ जंक्शन में हुआ। नामचर्चा में ब्लॉक के शहरों एवं गांवों से भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। Hanumangarh News

नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक गिरधारी लाल इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ की। विनती का शब्द प्रेमी रणजीत सिंह इन्सां ने बोला। इसके बाद कविराज प्रवीण इन्सां, लक्ष्मण इन्सां, गौरव छाबड़ा इन्सां, अर्जुन इन्सां, प्रेम इन्सां ने पवित्र ग्रंथों में से गुरु यश गाया। भजनों से नामचर्चा स्थल भक्तिमय हो गया। नामचर्चा के दौरान 85 मैम्बरों ने पूज्य गुरुजी के पावन अवतार माह की साध-संगत को बधाई देते हुए अखंड सुमिरन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संत सतगुरु जीवों के कल्याण के लिए ही मात लोक पर आते हैं।

साध-संगत को मानवता भलाई कार्यांे के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि साध-संगत अपने गुरु पर अटूट विश्वास रखते हुए मनमते लोगों से सचेत रहते हुए परहित के कार्य बढ़-चढ़कर करे। उन्होंने साध-संगत से आह्वान किया कि अगस्त माह को भी लोक भलाई कार्यांे के साथ मनाएं। साध-संगत ने भी दोनों हाथ उठाकर पूज्य गुरुजी की ओर से पूरे विश्व में चलाए जा रहे 157 मानवता भलाई के कार्यांे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का प्रण लिया। नामचर्चा के बाद समस्त सृष्टि के भले के लिए सुमिरन कर कुल मालिक के चरणों में अरदास की गई।

अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में ब्लॉक जिम्मेवार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार, सुजान बहनें, विभिन्न समितियों के जिम्मेवारों सहित ब्लॉक के शहरों व गांवों से साध-संगत मौजूद रही। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Ashok Gehlot: ‘विधायक आवास परियोजना’ के निर्माण से संवैधानिक मूल्यों को मिली मजबूती : अश…