बुलंदशहर में दूल्हा समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट

Kairana News
दहेज हत्या में पति समेत आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में खुर्जा नगर के हॉटस्पॉट क्षेत्र से चोरी छिपे मेरठ पहुंची एक बारात की सूचना पर पुलिस ने दूल्हा समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि खुर्जा का मोहल्ला चौहट्टा में कोरोना संक्रमण रोगी मिलने के कारण हॉटस्पॉट घोषित किया है। शनिवार शाम इसी मोहल्ले के हाजी हबीब अपने बेटे हिफजुर्रहमान की बारात लेकर चुपके से मेरठ पहुंच गए। इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया।

देर रात खुर्जा कोतवाली में दूल्हा हिफजुर्रहमान उसके पिता हाजी हबीब और रफी के खिलाफ हॉटस्पॉट नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करा दी है इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर आरोपी के परिवार के चार सदस्यों का सैंपल लिया जो जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने मोहल्ले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हॉटस्पॉट नियमों का पालन सभी को करना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा। अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।