अकाली प्रत्याशी चोटी पर, 10 में से 7 उम्मीदवारों पर गंभीर मामले दर्ज

registered on 7 candidates out of 10

आप के 3 उम्मीदवार अपराधी तो भाजपा पूरी तरह पाक साफ
सबसे ज्यादा अपराधिक मामले लुधियाना से पीडीए उम्मीदवार सिरमजीत सिंह बैंस पर
चुनाव आयोग ने जारी किए उम्मीदवारों के अपराधिक आंकड़े

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)।
पंजाब की सबसे पुरानी पार्टी शिरोमणी अकाली दल को लोक सभा चुनावों में कोई साफ-सुथरी छवि वाला कोई उम्मीदवार ही नहीं मिला, जिस कारण शिरोमणी अकाली दल के 10 में से 7 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत अपराधिक मामले दर्ज हैं। पंजाब लोक सभा चुनाव में शिरोमणी अकाली दल ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसके उम्मीदवार सबसे ज्यादा अपराधी हैं। हालांकि इन सभी 7 उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज हुए अपराधिक मामले अभी विभिन्न अदालतों में विचाराधीन हैं लेकिन इन सभी उम्मीदवारों ने अपने हल्फ बयान में खुद कबूलनामा दिया है कि उनके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत अपराधिक मामले दर्ज हैं। सिमरजीत सिंह बैंस पीडीए के ऐसे उम्मीदवार है, जिसके खिलाफ सबसे ज्यादा मामले दर्ज हैं। इन हल्फ बयानों के आंकड़ों से चुनाव पर पैनी नजर रखने वाली संस्था पंजाब चुनाव आयोग व एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्मज (एडीआर) ने जारी किए हैं।

चुनाव आयोग को दिए सभी उम्मीदवारों के हल्फ बयानों के अनुसार पंजाब में लोक सभा की 13 सीटों पर 277 उम्मीदवारों में से 39 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। इन 39 उम्मीदवारों में से सबसे ज्यादा अपराधिक मामले शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवारों पर दर्ज है। शिरोमणी अकाली दल द्वारा चुनाव मैदान में उतारे 10 उम्मीदवारों में से 7 पर अपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि शिरोमणी अकाली दल की गठजोड़ पार्टी भाजपा के 3 उम्मीदवारों में से एक भी उम्मीदवार के खिलाफ कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं है। इस मामले में भाजपा के सभी उम्मीदवार पाक साफ है। इसी तरह कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी मैदान में उतारे 13 उम्मीदवारों में से 1 उम्मीदवार के खिलाफ ही मामला दर्ज है, जबकि आम आदमी पार्टी 13 उम्मीदवारों में से 3 उम्मीदवारों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी तरह 123 निर्दलीय उम्मीदवारों में भी 12 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। सुखपाल खैहरा की पंजाब एकता पार्टी के 3 उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार ऐसा है, जिसके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज है, यह मामला खुद पार्टी प्रधान सुखपाल खैहरा खिलाफ दर्ज है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।