लोकसभा: शत्रुघ्न नहीं, रवि शंकर प्रसाद हो सकते हैं पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार

ravi shankar prasad

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की आज दूसरी बैठक, शाम तक आ सकती है पहली सूची

नई दिल्ली। भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची आज आ सकती है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार देर (ravi shankar prasad) रात तक चली बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। आज एक बार फिर यह बैठक होगी। इसमें प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगने की उम्मीद है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भाजपा इस बार सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बजाए रवि शंकर प्रसाद को पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ने का मौका दे सकती है।

बताया जा रहा है कि आरके सिंह को आरा, संजय जायसवाल को पश्चिम चंपारण और केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह को पूर्वी चंपारण (ravi shankar prasad) से चुनाव लड़ाया जा सकता है। बिहार में सात चरणों में चुनाव होंगे। 11, 18, 23 और 29 अप्रैल के बाद 6, 12 और 19 मई को यहां वोट डाले जाएंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।