राठौड़-डोमिंगो ने कहा, प्रदूषण से चिंता लेकिन खेलेंगे

air pollution

भारत-बांग्लादेश के बीच 3 नवम्बर को खेला जाएगा पहला ट्वेंटी-20 मुकाबला

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो दोनों ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी में प्रदूषण (air pollution) की स्थिति चिंताजनक जरुर है लेकिन वे मैच खेलेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में पहला ट्वेंटी-20 मुकाबला खेला जाना है और राजधानी का प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है। इस मैच को शिफ्ट कराने की भी मांग उठी है जबकि बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने साफ तौर पर कहा है कि यह मैच अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन नवम्बर को ही होगा।

प्रदूषण के चलते दिल्ली में निर्माण कार्यों पर पांच नवम्बर पर रोक लगा दी गई है और स्कूलों को भी पांच नवम्बर तक बंद कर दिया गया है। राठौड़ और डोमिंगो मैच को लेकर शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मीडिया से रुबरु हुए तो उनसे पहला सवाल प्रदूषण और उसके खतरे को लेकर था।

  • उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी अल अमीन, अबू हिदेर रोनी और टीम के स्पिन सलाहकार डेनियल वेटोरी क्षेत्ररक्षण के दौरान मास्क पहने हुए थे।
  • हालांकि स्थिति बेहतर होने पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने मास्क हटा दिए थे लेकिन वेटोरी और सहयोगी स्टाफ में शामिल गैर बांग्लादेशी सदस्यों ने मास्क नहीं हटाए।
  • डोमिंगो ने साथ ही कहा कि स्थिति हालांकि आदर्श नहीं है लेकिन स्थिति दोनों टीमों के लिए एक समान है।
  • राठौड़ ने इस मुद्दे पर कहा, ‘आप गलत व्यक्ति से पूछ रहे हैं।
  • मैंने अपना पूरा क्रिकेट उत्तर भारत में खेला है, यह कुछ अनोखा नहीं है और हमें मैच खेलना होगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।